गया में कड़ी सुरक्षा में होगा मतगणना

 गया : आयुक्त मगध प्रमंडल, गया श्री असंगबा चुबा आओ एवं पुलिस महानिरीक्षक मगध प्रक्षेत्र श्री राकेश राठी द्वारा बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के अवसर पर मतगणना कार्य को निरंतर एवं निर्बाद्ध गति से संपन्न कराने हेतु विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गयी समीक्षात्मक बैठक।

Advertisement

◆मतगणना केन्द्र पर पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारियों/दंडाधिकारी एवं अन्य कर्मियों को प्रतिनियुक्त करने का निदेश दिया गया।

◆चुनाव आयोग द्वारा दिये गये निदेश/नियमों के आलोक में मतगणना कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाय। 

◆मतगणना केन्द्र पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी/दंडाधिकारी एव कर्मी आपसी तालमेल एवं समन्वय बनाये रखेंगे इसको सुनिश्चित किया जाय।

◆पोस्टल बैलेट पेपर की मतगणना के क्रम में विशेष सतर्कता एवं निगरानी बरतने का निदेश दिया गया। 

◆वज्रगृह खोलने के समय सीमा का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय।

◆मतगणना केन्द्र के अन्दर और बाहर पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय।

◆मतगणना केन्द्र पर कोविड-19 के मानकों यथा थर्मल स्कैनिंग, हैंड सेनेटाईजर एवं मास्क आदि सुनिश्चित कराया जाय।

◆मतगणना केन्द्र पर प्रत्येक व्यक्ति कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करेंगे इसको सुनिश्चित कराया जाय।

◆मतगणना केन्द्र पर अपशिष्ट कोविड मैटेरियल हेतु जगह निर्धारित कर लिया जाय तथा  मतगणना के पश्चात् अपशिष्ट कोविड मैटेरियल की साफ-सफाई सुनिश्चित करायी जाय।

◆मतगणना केन्द्र पर पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई एवं पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम, विडियोग्राफी एवं अल्पाहार की सुचारू व्यवस्था हो इसको सुनिश्चित कराया जाय।

◆पुलिस महानिरीक्षक, मगध क्षेत्र द्वारा निदेशित किया गया कि सभी पुलिसकर्मी अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर कोविड-19 के मानकों का पूर्णरूपेण अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय।

◆मतगणना केन्द्रों पर मतगणना केन्द्र के अन्दर और बाहर तीन लेयर में पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की जाय।

◆मतगणना केन्द्र के बाहर भी विधि व्यवस्था के संधारण हेतु दडाधिकारी/पुलिस बल की आवश्यकतानुसार प्रतिनियुक्ति की जाय।

◆मतगणना के अधिक समय तक चलने की सम्भावना को देखते हुए आवश्यकतानुसार दो पालियों में सुरक्षाकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाय।

◆मतगणना के पश्चात विशेष निगरानी और सतर्कता बरतने हेतु सभी पुलिस अधीक्षक अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश देना सुनिश्चित करेंगे।

◆कम अन्तर से हार-जीत के कारण कुछ स्थानों पर तनाव की स्थिति पैदा होने एवं अप्रिय घटना घटने की सम्भावना रहती है। इसके लिए मतगणना के बाद विशेष सतर्कता एवं निगरानी बरता जाय।

◆कहीं भी कोई छोटी घटना घटती है तो वहां अविलम्ब आवश्यक कार्रवाई किया जाय ताकि उसके कारण विधि -व्यवस्था की गम्भीर समस्या उत्पन्न न हो।

◆सभी जिला पदाधिकारी/पुलिस अधीक्षक को निदेश दिया गया कि मतगणना के पूर्व सभी राजनीतिक पार्टी एवं प्रत्याशी को सख्त निदेश दिया जाय कि मतगणना के समय/बाद विधि-व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करेंगे अन्यथा विधि-व्यवस्था में व्यवधान डालने वालों के विरूद्ध कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी।

➖AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!