कोविड-19 वैक्सीन से संबंधित टीकाकरण अभियान
गया : कोविड-19 वैक्सीन का शुभारंभ कल 16 जनवरी को किया जाएगा। राज्य स्तर पर प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग श्री प्रत्यय अमृत द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बताया गया कि कोविड-19 वैक्सीन से संबंधित टीकाकरण अभियान के लिए प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा कल दिनांक 16 जनवरी को 10:30 बजे प्रातः में राष्ट्र के नाम संदेश प्रसारित किया जाएगा। पूर्वाहन 10:45 बजे मुख्यमंत्री बिहार द्वारा आईजीआईएमएस पटना में टीकाकरण का शुभारंभ किया जाएगा।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बताया गया कि कल 16 जनवरी को पूर्वाहन 11:00 बजे से 5:00 बजे तक राज्य के सभी जिले में टीकाकरण सत्र स्थल पर टीका दिया जाएगा। बताया गया कि रविवार, बुधवार, शुक्रवार तथा सरकारी अवकाश के दिनों में कोविड-19 का टीका नहीं दिया जाएगा ताकि पूर्व से दी जा रही नियमित टीकाकरण का कार्य प्रभावित ना हो। अर्थात सप्ताह में केवल 4 दिन ही टीकाकरण का कार्य किया जाएगा। दिनांक 18 जनवरी से टीकाकरण का समय प्रातः 9:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक होगा। टीका लेने वाले लाभार्थी को आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य होगा।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी जिला पदाधिकारी तथा सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि जिन्हें टीका लगाना है, लाभार्थी को s.m.s. अथवा टेलीफोन के माध्यम से पूर्व सूचना अवश्य दिया जाए।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद जिला पदाधिकारी गया श्री अभिषेक सिंह ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि टीकाकरण सत्र स्थल पर पानी, शौचालय, साफ सफाई की व्यवस्था तथा प्रत्येक टीकाकरण सत्र स्थल पर एक एंबुलेंस की उपलब्धता अनिवार्य रूप से रहे। अनावश्यक लोगों की भीड़ टीकाकरण स्थल पर ना लगे इसे सुनिश्चित करें। टीका लगने वाले लाभुक की एंट्री करते हुए आधार संख्या दर्ज अवश्य करें साथ ही बायो वेस्ट मटेरियल का डिस्पोजल त्वरित गति से करावें। उन्होंने निर्देश दिया कि सर्वप्रथम सफाई कर्मी एंबुलेंस चालक को टीका लगावे। टीकाकरण सत्र स्थल पर यह ध्यान रखा जाए कि वेटिंग रूम, वैक्सीन रूम तथा ऑब्जरवेशन रूम में लाभुक एवं टीकाकरण टीम के अतिरिक्त अन्य व्यक्ति ना जाने पाए साथ ही किसी प्रकार की फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी करना बिल्कुल वर्जित रहेगा।
जिला पदाधिकारी ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि वैक्सीनेशन रूम तथा ऑब्जरवेशन रूम का कवरेज ना करें।
जिला पदाधिकारी ने सभी 14 टीकाकरण सत्र स्थल पर वरीय पदाधिकारियों की टीम गठित करते हुए निर्देश दिया है कि शांति पूर्वक एवं सफलतापूर्वक टीकाकरण का कार्य सुनिश्चित करेंगे। वैक्सीन सुरक्षित रूप से टीकाकरण सत्र स्थल पर ससमय पहुंच जाए इसे सुनिश्चित करेंगे। जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित चिकित्सकों एवं टीम को निर्देश दिया है कि वैक्सीन के ट्रांसपोर्टेशन एवं हैंडलिंग में पूरी तरह सावधानी बरती जाए।
➖AnjNewsMedia