गया : बिहार विधानसभा निर्वाचन 2020 में मतदान कर्मियों को द्वितीय चरण के प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण कोषांग द्वारा 15 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक कार्यक्रम निर्धारित किया गया, जिसमें विधानसभा वार मतदान दल का प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण हेतु जिले में चार प्रशिक्षण केंद्र यथा केंद्रीय विद्यालय संख्या 01 बैरागी, नाजरथ एकेडमी गया, क्रेन मेमोरियल स्कूल गया एवं डीएवी रोटरी गया में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
उक्त प्रशिक्षण केंद्रों के प्रभारी के रूप में पदाधिकारियों को प्राधिकृत किया गया है साथ ही उन सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे प्रशिक्षण हेतु निर्धारित तिथि को 9:00 बजे पूर्वाहन में उपस्थित होकर अपने पर्यवेक्षण में सभी कमरों की ईवीएम एवं वीवीपैट तथा प्रशिक्षण सामग्री को पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों तथा शिक्षकों को निर्देश दिया कि संबंधित प्रशिक्षण स्थल के ईवीएम वितरण प्रकोष्ठ की जिम्मेवारी आज से ही प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। अपने प्रशिक्षण केंद्र पर सभी सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में अनुश्रवण कर प्रत्येक प्रशिक्षण तिथि को मतदान दल के अनुपस्थित कर्मियों की संख्या से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। यह प्रशिक्षण 15 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक चलेगा।
➖AnjNewsMedia