मुख्यमंत्री का जल-जीवन-हरियाली जागरूकता सम्मेलन गया में आज
गया में 958.33 करोड़ रुपये की योजनाओं का सीएम नीतीश करेंगे शिलान्यास-उद्घाटन
गया : जल-जीवन-हरियाली जागरूकता सम्मेलन के दौरान गया के गांधी मैदान से श्री नीतीश कुमार माननीय मुख्यमंत्री बिहार के कर कमलों से गया जिला के विकास के लिए 958 करोड़ 33 लाख 10 हजार रुपये की योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया जाएगा।इनमें 258 करोड़ 72लाख 54 हजार रुपये की 59 योजनाओं का उद्घाटन एवं 699 करोड़ 60 लाख 56 हजार रुपए की लागत से 193 योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा।
इनमें *सूचना एवं प्रवैधिकी की विभाग* की 2 योजना 63 करोड़ 89 लाख रुपये जिनमें मखदुमपुर गया में पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन का निर्माण 31.71 करोड़ की लागत से तथा गया अभियंत्रण महाविद्यालय,गया में शैक्षणिक एवं प्रशासनिक भवन तथा आवासीय भवन का निर्माण कार्य 32.18 करोड़ रुपये का शामिल है।
*श्रम संसाधन विभाग* की एक योजना 06 करोड़ 72 लाख रुपये की लागत से डुमरिया के मैगरा में आई०टी०आई० के लिए भवन का निर्माण कार्य शामिल है।
गया में 958.33 करोड़ रुपये की योजनाओं का आज सीएम करेंगे शिलान्यास एवं उद्घाटन |
*अल्पसंख्यक कल्याण विभाग* की 2 योजना 8 करोड़ 22 लाख रूपए जिनमें बोधगया में 4 करोड 11 लाख रुपए की लागत से मगध विश्वविद्यालय बोधगया के अल्पसंख्यक छात्रों के लिए 100 शैय्या वाले छात्रावास का निर्माण कार्य एवं 4 करोड 11 लाख रुपए की लागत से मगध विश्वविद्यालय बोधगया में ही के अल्पसंख्यक छात्राओं के भी लिए 100 शैय्या वाले छात्रावास का निर्माण कार्य शामिल है।
*पंचायती राज विभाग* की 17 योजना 21 करोड़ 65 लाख जिनमे कोंच प्रखंड के गौहरपुर,कुराप, कॉवर, कुरमावां,चबुरा गुरुआ के गुडरु, मलपा, गुरुआ, पकरी, बेलागंज के पनारी,अतरी के तरावट, डोभी के नीम,कुरमावां,घोडाघाट, बाराचट्टी के भलुआ,उत्तरी लोधवे में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य शामिल है।
*कल्याण विभाग* की 8 योजना 1 करोड़ 88 लाख जिनमे शेरघाटी प्रखंड के श्रीरामपुर, आमस प्रखंड के ग्राम बमनडीह भुइयां, इमामगंज प्रखंड के ग्राम कुन्दकराई, मानपुर प्रखंड के पंचायत उसरी,गुरुआ प्रखंड के इटवा, कोच प्रखंड के पंचायत सिमरा,परैया प्रखंड के पंचायत पुनकाला,गुरारू प्रखंड के पंचायत मलपा के महादलित टोलों में सामुदायिक भवन शामिल है।
*सामान्य प्रशासन विभाग* की 2 योजना 11 करोड़ 52 लाख जिनमें शेरघाटी अनुमंडल कार्यालय के विभिन्न पदाधिकारी एवं कर्मचारी के आवास का निर्माण कार्य 5 करोड़ 76 लाख की लागत से एवं खिजरसराय अनुमंडल कार्यालय गया के विभिन्न पदाधिकारी एवं कर्मचारी के आवास का निर्माण कार्य 5 करोड़ 76 लाख रुपये की शामिल है।
*ग्रामीण विकास विभाग* की दो योजना 18 करोड़ 52 लाख जिनमे बेलागंज में आई० टी० सेन्टर,बेलागंज(G+2) का निर्माण 9 करोड़ 26 लाख की लागत से एवं गुरुआ में आई०टी० सेंटर गुरुआ (G+2) का निर्माण 9 करोड़ 26 लाख रुपये की शामिल है।
*पथ निर्माण विभाग* की 4 योजना 81 करोड़ 22 लाख जिनमें गया जिलान्तर्गत गया-फतेहपुर-गोपी मोड़-मुरली रोड का निर्माण 40 करोड़ चार लाख रूपये, टेकारी सी०आर०एफ० योजना अंतर्गत टिकारी-कैसपा-सादिकपुर पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतकरण कार्य 21 करोड़ 13 लाख, गुरुआ में वामपंथ उग्रवाद प्रभावित क्षेत्राधीन योजना अंतर्गत रफीगंज-कसमा-गुरुआ- भरौंधा-दुब्बा पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य 10 करोड़ 41 लाख, बांकेबाजार में वामपंथ उग्रवाद प्रभावित क्षेत्राधीन योजना अंतर्गत बांकेबाजार से लुटाया पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण 9 करोड़ 64 लाख रुपये की शामिल है।
*जल संसाधन विभाग* की 2 योजना 26 करोड़ 76 लाख जिनमें बाराचट्टी में गुलसकरी सिंचाई योजना का लाइनिंग एवं पुनर्स्थापन का कार्य 8 करोड़ 58 लाख एवं बाराचट्टी के गोखुला सिंचाई योजना का लाइनिंग पुनर्स्थापन कार्य 18 करोड़ 17 लाख रुपये की शामिल है।
*ऊर्जा विभाग* की 3 करोड़ 74 लाख की एक योजना जो प्रखंड गया सदर अंतर्गत चंदौती में निरीक्षण भवन का निर्माण कार्य शामिल है।
*ग्रामीण कार्य विभाग* की 4 करोड़ 32 लाख की 2 योजना जिनमें डुमरिया के L050 से केवलाकला बंजारा टोला, पिपरेहट से L023 तक पथ निर्माण, L042 से बली पथान तक पथ निर्माण, नीमडीह से पुलवारी टोला तक पथ निर्माण, इमामगंज में T01 से बढही टोला (देवजरा)तक निर्माण, L069 से पटखोलिया तक पथ,T03 से रियासतडीह तक पथ निर्माण, L058 से मिनहाई पथरा तक पथ निर्माण एवं बांकेबाजार में L025 से पोखरा तक, खिजरसराय में जगरनाचक से शादीपुर रोड तक पथ निर्माण,हरिजन टोला से तेतारपुर मोड़ नैली रोड तक पथ निर्माण, मानपुर में गया फतेहपुर रोड से गांव परोड़िया, गया फतेहपुर रोड से बंधुआ, गया नवादा रोड एन०एच० 82 से मसौथा खुर्द, मोहनपुर में बन्दा से बरदंग पथ निर्माण कार्य, गुरुवा में नगमा पोखरा महादलित टोला से हरीनारायणपुर पथ निर्माण, आमस में T030 सिहुली गुरुवा में T03 बरहौना शामिल है।
*पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग* की 4 करोड 59 लाख की एक योजना जो डोभी प्रखंड अंतर्गत बुद्धवाटीका जैव विविधता पार्क का निर्माण कार्य होना है।।
इसके साथ ही उन्होंने 699 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से 193 योजनाओं का शिलान्यास भी किया।- एएन मीडिया प्रस्तुति
*लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग* की 2 योजना 392 करोड़ 16 लाख, जिनमें गया जिला में 347 करोड़ 92 लाख की लागत से सात निश्चय योजना अंतर्गत हर घर नल का जल योजना अंतर्गत ग्रुप 1034 WIMC वार्ड में पूर्ण आच्छादन हेतु ग्रुप 1034 योजना का शिलान्यास एवं गया जिले में 44 करोड़ 24 लाख की लागत से सात निश्चय योजना अंतर्गत कुल 98 ग्रामीण जलापूर्ति योजना का पाइप लाइन विस्तार के लिए कुल 167 वार्डो का पूर्ण अच्छादन का शिलान्यास होगा।
*ग्रामीण कार्य विभाग* की 130 करोड़ 33 लाख की लागत वाली 151 योजनाएं जिनमें मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना मद से बेलागंज में 4, बोधगया में 12, टनकुप्पा में 12,फतेहपुर में 13, वजीरगंज में 14, इमामगंज में 8, बांकेबाजार में 5, डुमरिया में 6, आमस में 6 बाराचट्टी में 2 मोहनपुर 2 शेरघाटी 11, टिकारी में 2 ,परैया में 3 कोंच में 5 सड़कों का एवं नई अनुरक्षण नीति 2019 के मद से नीमचक बथानी में 2, मोहड़ा में 3,अतरी में 1, मानपुर में 1, इमामगंज में 3, शेरघाटी में 3, बाराचट्टी में 2, गुरुआ में 6, डोभी में 7 बेलागंज में 10 सड़कों का शिलान्यास होगा।
*पथ निर्माण विभाग* की 6 योजना जिनमें इमामगंज प्रखंड में चार करोड़ 6 लाख रुपए की लागत से एस०बी०डी० योजना अंतर्गत इमामगंज से चंडी भाया रानीगंज पथ में उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य,
गया जिला अंतर्गत 27 करोड़ 59 लाख रुपए की लागत से बंधुवा रेलवे गुमटी से पहाड़पुर बाया करियादपुर रोड तक पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण, 13 करोड़ 76 लाख की लागत से बकरौर सोहैपुर पथ वाया डुंगेश्वरी चौके में उच्च स्तरीय पुल का निर्माण, 9 करोड़ 31 लाख की लागत से एन०एच० 83 चाकन्द गुमटी प्रेतशीला से कुजापी (SH-07) निर्माण, 22 करोड 4 लाख रुपये की लागत से गया नालंदा रोड से बैरका वाया हरली सरैया,बुधधेरैया,हुडराही घरैया,कोबवा रोड का चौड़ीकरण एवं मजबूती करण एवं बेलागंज में 12 करोड़ 37 लाख की लागत से पाई बिगहा बाजार से बाला बिगहा ग्राम के बीच दरघा नदी पर उच्च स्तरीय पूल सहित पहुंच पथ का निर्माण कार्य शामिल है।
*योजना एवं विकास विभाग* की 5 करोड़ 23 लाख की 7 योजना जिनमे गया जिला के विभिन्न प्रखंड में 46 उप स्वास्थ्य केंद्र एवं 14 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रैंप का निर्माण, टेकारी में 39.58 लाख की लागत से टिकारी अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम रूम का निर्माण, 39.58 लाख रुपए की लागत से शेरघाटी अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम रूम का निर्माण, 5 करोड़ 23 लाख रुपए की लागत से गया जिला अंतर्गत कुल 52 स्थलों यथा जिला मुख्यालय,अनुमंडल कार्यालय,प्रखंड कार्यालय, विभिन्न पुलिस थाना एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनों में off Grid Roof Top SPP का अधिष्ठापन शामिल है।
*निर्वाचन विभाग* की 6 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से गया शहर में 6000 VVPAT क्षमता वाले गोदाम का निर्माण कार्य सम्मिलित है।
*नगर विकास एवं आवास विभाग* की एक करोड़ बिरासी लाख रुपए की लागत से 12 योजनाएं जिनमें टिकारी में मउ पईन से नंदन बीघा होते हुए रकवा तक नाला एवं किनारे पथ का निर्माण कार्य, 1 करोड़ 35 लाख रुपए की लागत से टिकारी में सम्राट अशोक भवन का निर्माण कार्य, बोधगया के कुल 10 वार्डों में 1 करोड़ 82 लाख पी0सी0सी0 पथ का निर्माण एवं ढक्कन सहित नालों का निर्माण कार्य शामिल है।
*बिहार शिक्षा परियोजना विभाग* की 12 करोड़ 17 लाख रुपए की लागत से गया जिला अंतर्गत 61 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में वर्ग नवम की पढ़ाई करने हेतु भवन निर्माण का कार्य शामिल है।
*उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग* के 3 करोड़ 15 लाख रुपए की लागत से नगर गया में जिला उत्पाद कार्यालय, गया का कार्यालय भवन बैरक हाजत मालखाना के साथ-साथ महिला उत्पाद सिपाहियों के प्रयोजनार्थ 10 बेड का महिला बैरक का निर्माण शामिल है।
*श्रम संशाधन विभाग* के 9 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से आई०टी०आई०, गया एवं तेतरिया, टिकारी में 100 शय्यवाले पुरुष छात्रावास (G+3) का निर्माण कार्य शामिल है
*गृह विभाग* के 4 करोड़ 25 लाख की लागत से बोधगया के महाबोधि मंदिर परिसर में पुलिस (250 आरक्षियों हेतु) बैरक का निर्माण कार्य शामिल है
*खाद्य एवं आपूर्ति विभाग* के 1 करोड़ 15 लाख की लागत से नगर गया में जिला आपूर्ति श्रखला केंद्र भवन गया का निर्माण कार्य शामिल है।
* ऊर्जा विभाग * की 27 करोड़ 15 लाख रुपए की लागत से गया सदर में डेल्हा , एच0टी0 खटकाचक, मानपुर में एच0टी0 भूसूंडा,खीजरसराय में महकार, वजीरगंज में शंकर दास नवादा,गया सदर में अलीपुर(शादीपुर),बोधगया में बकरौर में प्रत्येक जगह 3 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र का निर्माण एवं मानपुर में 2 करोड़ 65 लाख रुपए की लागत से विद्युत कार्यपालक अभियंता का कार्यालय भवन का निर्माण शामिल है