हेडलाइंस :- मानपुर के बुनियादगंज थाना क्षेत्र में अवैध खनन एवं भंडारण
हेडलाइंस :- दवा जलाने पर डीएम ने दिया जाँच का आदेश
डीएम के आदेश पर हुई बुनियादगंज में छापेमारी की कार्रवाई मिला बालू का बड़ा अवैध भंडारण |
गया : ज़िले में अवैध खनन को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार छापेमारी के साथ साथ कठोर कार्रवाई की लगातार की जा रही है। सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी तथा खनन विभाग के तमाम पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश प्राप्त है कि अवैध खनन के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें। अवैध खनन की सूचना यदि कहीं से मिलती है तो संबंधित स्थान पर छापेमारी करने में कोताही ना बरतें।
इसी कड़ी में मानपुर के बुनियादगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कुकीयसिन में अवैध खनन एवं भंडारण कि गुप्त सूचना के आधार पर 28 जुलाई 2022 को मध्य रात्रि 2:05 पर अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वजीरगंज, जिला खनन विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी मानपुर, थाना अध्यक्ष बुनियादगंज एवं सशस्त्र बल के साथ संयुक्त रूप से औचक छापेमारी की गई, जिसमे काफी बड़ी क्षेत्र में सरकारी भूमि पर अवैध बालू डंप किया हुआ पाया गया।
बुनियादगंज में मिला बालू का अवैध भंडारण |
जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान जियो टैगिंग के आधार पर एक बड़े क्षेत्र के आसपास डंप अवैध बालू जो :-
- ■ लंबाई 180 फीट, चौड़ाई 45 फीट तथा ऊंचाई 4 फीट अर्थात कुल 32400 घनफीट अवैध बालू का भंडारण पाया गया।
- ■ लंबाई 195 फीट, चौड़ाई 45 फीट तथा ऊंचाई 4 फीट अर्थात कुल 35100 घनफीट बालू का भंडारण पाया गया।
- लंबाई 190 फीट, चौड़ाई 55 फीट तथा ऊंचाई 4 फीट अर्थात कुल 41800 घनफीट बालू का भंडारण पाया गया।
- ■ लंबाई 180 फीट, चौड़ाई 45 फीट तथा ऊंचाई 4 फीट अर्थात कुल 32400 घनफीट बालू भंडारण पाया गया।
- ■ लंबाई 185 फीट, चौड़ाई 40 फीट ऊंचाई 3.5 फीट अर्थात कुल 25900 घनफीट बालू का भंडारण पाया गया।
- ■ लंबाई 190 फीट, चौड़ाई 50 फीट तथा ऊंचाई 4 फीट अर्थात कुल 38000 घनफीट बालू का भंडारण पाया गया।
- ■ लंबाई 110 फीट, चौड़ाई 30 फीट तथा ऊंचाई 4 फीट अर्थात कुल 13200 घनफीट बालू का भंडारण पाया गया।
- ■ लंबाई 150 फीट, चौड़ाई 35 फीट तथा ऊंचाई 4 फीट अर्थात कुल 21000 घनफीट बालू का भंडारण पाया गया।
बालू के अवैध खनन की जाँच जारी |
इसी प्रकार उपरोक्त स्थानों पर कुल मिलाकर 239800 घन फीट बालू का अवैध भंडारण पाया गया।
जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि स्थानीय थाना के चौकीदार के माध्यम से भंडारित बालू के संबंध में पूछताछ किए जाने पर बताया कि बुनियादगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले
- जितेंद्र यादव, पिता साधु यादव,
- बंगर यादव, पिता रामस्वरूप यादव,
- धनंजय यादव, पिता बालकिशुन यादव
- कारु यादव, पिता गोविंद यादव
- मुन्ना प्रसाद, पिता राजेश्वर यादव
- पंकज कुमार, पिता सुनील सिंह
- गौरी यादव, पिता बरहन यादव शामिल हैं।
स्थानीय चौकीदार द्वारा बताया गया कि संबंधित व्यक्ति के द्वारा उक्त स्थल पर भंडारित बालू के लिए परिवहन /ई चालान अथवा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया, जिससे स्पष्ट होता है कि उक्त भंडारण स्थल पर संबंधित भंडारणकर्ताओं द्वारा अवैध रूप से बालू का भंडारण किया गया है।
बालू का अवैध रूप से भंडारण किए जाने से संबंधित भंडारणकर्ताओं द्वारा सरकार को कुल 1 करोड़ 27 लाख 94 हजार 3 सौ 50 रुपये की राजस्व क्षति पहुंचाई गई है।
जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि बिहार खनिज/ खनन/ परिवहन एवं भंडारण निवारण नियमावली 2019 के तहत विभिन्न सुसंगत धाराओं तथा पर्यावरण संरक्षण अधिनियम एवं भारतीय दंड विधान की विभिन्न धाराओं का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि अवैध भंडारण किए जाने से बिहार सरकार को कुल हुई राजस्व क्षति अवैध भंडारणकर्ताओं से बराबर रूप से वसूलनीय है।
उक्त वर्णित स्थल पर अवैध बालू से भंडारित बालू के प्रेषण पर रोक लगाते हुए उपरोक्त अवैध भंडारणकर्ताओं के विरुद्ध खनिज विभाग के वर्णित नियमों तथा सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। अर्थात कुल 07 व्यक्तियों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई
जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने कहा की उक्त स्थान पर डंप अवैध बालू को जप्त करते हुए नीलामी की प्रक्रिया की जा रही है साथ ही बालू को उक्त स्थान पर सुरक्षित रखने के उद्देश्य से बैरीकेटिंग कराने का निर्देश जिला खनन पदाधिकारी को दिया गया है।
वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने थानाध्यक्ष मुफस्सिल को निर्देश दिया कि संबंधित व्यक्तियों/ माफियाओं की तेजी से गिरफ्तारी करते हुए कठोर कार्रवाई करें।
कोंच CHC का मामला : सरकारी दवा जलाने पर डीएम ने दी जाँच का आदेश
अंज न्यूज़ मीडिया की एक्सक्लूसिव प्रस्तुति |
गया : कोंच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के फार्मासिस्ट द्वारा अस्पताल परिसर में विगत 9 जुलाई 2022 को सरकारी दवा जलाने के संबंध में जिला पदाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने सख्त रुख लेते हुए सिविल सर्जन द्वारा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच में उक्त मामले को विस्तार पूर्वक जांच करवाई गई।
जांच प्रतिवेदन के आधार पर जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को स्पष्ट निर्देश दिया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोच के फार्मासिस्ट के विरुद्ध निलंबन हेतु विभाग को पत्र प्रेषित करें साथ ही अविलंब प्राथमिकी दर्ज करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोच के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अविलंब बदलने का कार्य करें।
जांच कमेटी द्वारा बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच के फार्मासिस्ट उस समय से अब तक लगातार कार्यालय नहीं आ रहे हैं अर्थात बिना किसी पूर्व सूचना के लगातार अनुपस्थित रह रहे हैं। इस संबंध में सिविल सर्जन द्वारा वेतन भुगतान बंद करते हुए विभागीय कार्रवाई भी किया जा रहा है।
– AnjNewsMedia Presentation