DM : डीजल अनुदान का उठाएं लाभ
गया : वर्षा की निम्न स्थिति को देखते हुए सरकार ने कृषि सिंचाई के लिए किसानों को डीजल अनुदान देने की घोषणा की है। इसलिए किसान शत प्रतिशत डीजल अनुदान का लाभ प्राप्त करें और हर हाल में कृषि कार्य को उन्नत बनाएं। मुखिया व जनप्रतिनिधियों को डीजल अनुदान का लाभ लेने के लिए किसानों को जागरूक करने पर जोर दिया जाय ताकि
फतेहपुर स्थित ढाढर सिंचाई परियोजना बराज का निरीक्षण के दौरान ज़िला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने किसानों व जनप्रतिनिधियो से ये बातें कही।
डीजल अनुदान का शत प्रतिशत किसान उठाएं लाभ
फतेहपुर स्थित ढाढर सिंचाई परियोजना बराज का निरीक्षण के दौरान डीएम डॉ त्यागराजन ने किसानों से कहा-
मुखिया व जनप्रतिनिधियों को डीजल अनुदान का लाभ लेने के लिए किसानों को जागरूक करने पर दिया जोर
फतेहपुर क्षेत्र में कृषि सिंचाई सुविधा को लेकर डीएम ने क्षेत्र का किया दौरा
ढुब्बा नदी पर पिछले चार साल से लंबित पुल निर्माण के लिए नदी में बनाये गए डायवर्शन की जर्जर स्थिति को तत्काल सुधारने का सख्त निर्देश
स्थानीय जनप्रतिनिधि को जिला पदाधिकारी ने डीजल अनुदान हेतु किसानों को जागरूक कराने हेतु लाभ पहुंचाने हेतु उन्हें सहयोग करने का निर्देश दिए।
बुधवार की शाम वर्षात के बीच सोहजना स्थित ढाढर बराज का निरीक्षण करने के लिए डीएम पहुंचे। उन्होंने बराज में जल स्तर को देखा। जल स्तर काफी कम रहने पर चिंता जताई। साथ ही कहा कि फतेहपुर क्षेत्र में कृषि सिंचाई सुविधा को लेकर क्षेत्र का दौरा कर रहा हूँ।
कृषि कार्य मे सिंचाई की सुविधा कहीं अवरुद्ध नहीं हो इसके लिए डीजल अनुदान का लाभ लेने के लिए किसानों को आगे रहना होगा। करीब आधे घण्टे तक डीएम बराज स्थल का निरीक्षण किया तथा मुखिया, जनप्रतिनिधि, किसानों व स्थानीय लोगो से भी रूबरू हुए।
ढुब्बा नदी पर डायवर्शन की जर्जरस्थिति को तत्काल सुधारने का निर्देश :-
गया-रजौली स्टेट हाइवे 70 के फतेहपुर प्रखण्ड स्थित ढुब्बा नदी पर पिछले तीन-चार साल से लंबित पुल निर्माण के लिए नदी में बनाये गए डायवर्शन की जर्जर स्थिति को तत्काल सुधारने का डीएम ने विभागीय अधिकारी व संवेदक को सख्त निर्देश दिया। सोहजना बराज स्थल जाने के दौरान उन्होंने देखा कि डायवर्शन की स्थिति काफी खराब है। रख रखाव सही तरीके से नहीं होने के कारण आवाजाही में परेशानी है। उन्होंने ऐसी स्थिति को देखते हुए तत्काल सुधार का निर्देश दिया है।
गांधी फेलोशिप कार्यक्रम
गया पीरामल फाउंडेशन द्वारा बुधवार को गांधी फेलोशिप को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस दौरान गांधी फेलोशिप प्राप्त करने वाले युवाओं ने अपने अनुभव साझा किया. इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने हिस्सा लिया.
इस मौके पर उनके साथ जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन भी मौजूद रहे. जिलाधिकारी ने प्रधान सचिव को जिला में चलाये जा रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों की अद्यतन जानकारी दी.
न्होंने प्रधान सचिव को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत श्रवण श्रुति कार्यक्रम की भी जानकारी दी. बताया कि जिला में श्रवण श्रुति कार्यक्रम के तहत बहरेपन से प्रभावित बच्चों को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है.
बच्चों को बहरेपन से चिन्हित करने के बाद उन्हें बेरा टेस्ट के लिए डीआईईसी भेजा जाता है. सुनने की क्षमता की गंभीरता को देखते हुए प्रभावित बच्चों को आवश्यक इलाज के लिए पटना तथा कानपुर स्थित स्वास्थ्य संस्थान भेजा जाता है.
आइसीडीएस और स्वास्थ्य विभाग समन्वय स्थापित कर कम सुनने की क्षमता से प्रभावित बच्चों को चिन्हित. आंगनबाड़ी केंद्रों पर कैंप लगा कर बच्चों की स्क्रीनिंग की जाती है. जिलाधिकारी ने बताया इस पूरे कार्य में यूनिसेफ की तकनीकी मदद मिल रही है.
- कार्यक्रम में प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत व जिलाधिकारी रहे मौजूद
- डीएम ने प्रधान सचिव को श्रवण श्रुति कार्यक्रम की दी जानकारी
- बहरेपन के शिकार बच्चों के इलाज के लिए दी जा रही सहायता