गया का दूर हुआ घनघोर अँधेरा ! शहर में चकाचक जगमग दीपावली की छँटा,
Advertisement
PitruPaksha की ऐसी व्यापक व्यवस्था
जिला प्रशासन ने की PitruPaksha मेले का पुख्ता व्यवस्था : DM त्याग
मेले में होगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था : SSP कौर
पिछले 2 वर्ष से कोरोना से प्रभावित था PitruPaksha मेला
इस वर्ष PitruPaksha मेला महासंगम की पूरी तैयारी
DM त्यागराजन एवं SSP कौर ने अधिकारियों को दिए मेले की सुरक्षात्मक टीप्स |
गया : जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम तथा वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर की अध्यक्षता में बोधगया अवस्थित महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र के सभागार में सभी जोन के वरीय पदाधिकारी, जोन के प्रभारी पदाधिकारी, सभी जोन के पुलिस पदाधिकारी, सभी जोन में प्रतिनियुक्त नगर निगम के पदाधिकारी/कर्मी, विद्युत विभाग के तकनीकी/ पदाधिकारी/ कर्मी, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के तकनीकी /पदाधिकारी एवं कर्मियों तथा अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के साथ ब्रीफिंग की गई।
जाहिर हो आगामी 9 सितम्बर से पितृपक्ष मेले की शुरुआत होगी। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। ज्ञात हो विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष के दौरान बड़ी संख्या में पिंडदानी गया पधारते हैं। और वे अपने पितरों के मोक्ष की प्राप्ति के लिए पिंडदान एवं तर्पण करते हैं।
ब्रीफिंग में जिला पदाधिकारी त्यागराजन ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि इस वर्ष पितृपक्ष मेला, 2 वर्षों के बाद मनाया जा रहा है इस वर्ष, पूर्व वर्षो की अपेक्षा अधिक संख्या में तीर्थयात्री आने का पूरा अनुमान है। इसलिए सभी पदाधिकारी अपने अपने दिए गए दायित्वों का पूरी मेहनत, लगन से अनुपालन कराएं ताकि तीर्थयात्री जिले के राज्य के एक अच्छी छवि लेकर घर वापस लौटे।
उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है परंतु आप सभी का दायित्व है कि पितृपक्ष मेला अवधि के दौरान प्रत्येक दिन अपने अपने निर्धारित क्षेत्र का भ्रमण कर बिजली आपूर्ति, पेयजल एवं जलापूर्ति तथा साफ-सफाई सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं का पर्यवेक्षण करते रहेंगे यदि कहीं किसी क्षेत्र में कमियां पाई जाती है तो उसे तुरंत संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए कमियां को दूर कराएंगे।
उन्होंने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत जो भी घाट, वेदिया, पिंडदान स्थल आते हैं वहां पिंडदान के उपरांत पिंड सामग्रियों का निरंतर उठाव, साफ सफाई का पर्यवेक्षण करते रहेंगे। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया है कि विभिन्न पिंड वेदियां तथा घाटों के समीप पर्याप्त संख्या में डस्टबिन उपलब्ध करावे ताकि यत्र तत्र गंदगी ना फैले।
उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि मेला क्षेत्र में चुना कीटनाशक ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव की व्यवस्था व्यापक रूप से रखें तथा लगातार छिड़काव होते रहे यह सुनिश्चित करावें।
जोशोखरोश के साथ भिड़े हुए हैं DM- SSP व अधिकारीगण |
जिलाधिकारी त्याग ने सभी ज़ोन के वरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि अपने- अपने ज़ोन वार संबंधित ज़ोन के संयुक्त टीम के साथ निरीक्षण करते हुए 2 दिनों के अंदर प्रतिवेदन उपलब्ध करावें।
जिलाधिकारी त्यागराजन ने सभी पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि पितृपक्ष मेला अवधि में कुछ ऐसी तिथियां हैं जिसमें और अत्यधिक संख्या में तीर्थ यात्रियों का आवागमन होता है उन तिथियों में भी भीड़ नियंत्रण मैनेजमेंट को अच्छे से अनुपालन करावें। सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर पर्याप्त रोशनी साफ-सफाई पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करावें सभी घाटों तथा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम अनिवार्य रूप से लगवाएं।
उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी तथा पुलिस उपाधीक्षक यातायात को निर्देश दिया है कि ट्रैफिक प्लान का अक्षरतः अनुपालन हो। किन स्थानों पर वन-वे किया जाना है किन स्थानों पर नो एंट्री किया जाना है। इसका पूरी तरह इंप्लीमेंट कराया जाए। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को कहा कि अलर्ट के साथ-साथ त्वरित रिस्पॉन्ड करें।
DM त्याग एवं SSP कौर का अनवरत गाइडलाइन का सिलसिला जारी |
जिला पदाधिकारी त्यागराजन ने कहा कि इस वर्ष रबड़ डैम निर्माण होने से फल्गु नदी में पानी भरपूर मात्रा में उपलब्ध रहेगा। इसे ध्यान में रखते हुए लगभग सभी तीर्थयात्री देवघाट से रबड़ डैम के स्टील ब्रिज होते हुए सीताकुंड जाएंगे, इसे ध्यान में रखते हुए भीड़ नियंत्रण पर विशेष नजर रखा जाए। विभिन्न स्थानों को चिन्हित करते हुए स्टील ब्रिज पर पदाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कराने का निर्देश दिया। उन्होंने देवघाट सूर्य कुंड तथा अन्य महत्वपूर्ण घाटों में एसडीआरएफ तथा गोताखोरों की उपस्थिति सुनिश्चित करवाया जाए।
पूरे उत्साह के साथ किया जा रहा है कार्य |
ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने कहा कि सभी जोन में प्रतिनिधित्व पदाधिकारी अपने निर्धारित क्षेत्र में ही ड्यूटी करें उस क्षेत्र में प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था का लगातार जांच एवं अनुश्रवण करते रहें यात्रियों को अगर कोई समस्या होती है तो उसका तुरंत समाधान करावे। उन्होंने कहा कि विभिन्न घाटों विशेषकर सूर्य कुंड का रास्ता काफी संकीर्ण है सूर्य कुंड में भीड़ नियंत्रण पर काबू रखना अति आवश्यक है। रात्रि अवधि में ही ज्यादातर ट्रेन आ रहे हैं इसलिए रेलवे स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण हेतु रेलवे के पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित रखे ताकि विभिन्न राज्यों से आने वाले तीर्थ यात्रियों को किसी प्रकार की कोई समस्या/ परेशानी ना हो। यदि कहीं कोई समस्या हो तो वरीय पदाधिकारी या नियंत्रण कक्ष को सूचित करें। सभी तीर्थ यात्रियों के साथ व्यवहार कुशल रखे सभी तीर्थ यात्रियों के साथ व्यवहार कुशल रखें।
व्यवस्था में निरंतर डटी हुई है जिला प्रशासन की टीम |
ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि विष्णुपद मंदिर तथा सूर्य कुंड में एंट्री एग्जिट गेट पर अच्छे से रेगुलेशन करना आवश्यक है सभी संबंधित प्रतिनियुक्त पदाधिकारी विशेष ध्यान देते हुए अनुपालन कराएंगे।
उन्होंने कहा कि गांधी मैदान में बनाए जा रहे टेंट सिटी में पर्याप्त सिक्योरिटी व्यवस्था, फायर सेफ्टी डिवाइस तथा ट्रैफिक रेगुलेशन पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिए।
बने रहिए ! AnjNewsMedia के साथ | अनवरत प्रस्तुति |
विभिन्न राज्यों से आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए गयाजी बिल्कुल सजधज कर तैयार है। बस, अब उद्धघाटन की इंतजार है। मेला क्षेत्र में सारी व्यवस्थाओं के सतत अनुश्रवण, निरीक्षण तथा आवश्यकता अनुसार विभिन्न स्थलों पर विभिन्न कार्यों के निष्पादन हेतु कुल 43 जोन में मेला क्षेत्र को बांटा गया है।
– AnjNewsMedia Presentation