चिंटूभैया ने मनाई नेताजी की जयंती

 युवानेता चिंटूभैया ने मनाई नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती 

Advertisement

गया : युवानेता चितरंजन कुमार चिंटूभैया उर्फ विधायकजी ने कहा देशभक्त नेताजी सुभाषचंद्र बोस के मार्ग पर चलना हीं उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। वजीरगंज में धूमधाम से मनाई गई नेताजी की जयंती। दोपहर में  वजीरगंज स्थित भासपा पार्टी कार्यालय, सविता निवास में मनी जयंती।

वे अंग्रेज़ों से लोहा लेते हुए देश को अंग्रेज़ी हुकूमत से आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने हीं क्रांतिकारी नारा दिया था- “तुम मुझे ख़ून दो, मैं तुम्हें आजादी दूँगा”। जिसके प्रतिफल स्वरूप भारत आज़ाद हुआ।

देशभक्त स्वतंत्रता सेनानी नेताजी का कृतज्ञ राष्ट्र उनकी याद में जयंती मनाई। उनके कठोर कर्मों से देश आज़ाद है। उस आजादी की हवा में हम देशवासी चैन की साँस ले रहे हैं। देश की आजादी की लड़ाई में उन्होंने अहम योगदान दिया, जो अतुलनीय है।

क्रांतिकारी नेताजी के हौसले के दम पर देश स्वतंत्र हुआ। उनका अदम्य साहस, बलिदान, क्रांतिकारी भावना प्रेरणास्रोत है। उन्होंने आजादी की लड़ाई में अंग्रेज़ों से लोहा लेते अग्रणी भूमिका अदा की थी। 

उनकी 125 वीं जयंती की याद में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। देश के  वीर सपूत को कोटी- कोटी प्रणाम ! जय हिंद।

इस मौके पर बड़ी संख्या में भासपा पार्टी के कार्यकर्ता तथा पदाधिकारीगणओँ ने नेताजी को श्रद्धांजलि देने पहुँचे थे। 

➖ AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!