वर्ल्ड रिकार्डी हैमर मैन शिवू मिस्त्री से मिले युवा प्रत्याशी चिंटूभैया
गया : वजीरगंज विधानसभा के युवा नेता सह भासपा प्रत्याशी चितरंजन कुमार चिंटूभैया ने वर्ल्ड रिकार्डी हैमर मैन शिवू मिस्त्री से मुलाक़ात कर चुनावी जीत की आशीर्वाद प्राप्त किया। ज़ाहिर हो हथौड़ा पुरूष शिवू ने दशरथ माँझी को माऊंटेन मैन बना दिया। इंन्ही की दी हुई छेनी- हथौड़ा से दशरथ माँझी ने गेहलौर पहाड़ का सिना चीर कर रास्ता बनाया। हैमर मैन शिवू ने 22 वर्षों तक फ़्री छेनी- हथौड़ा दिया था, पहाड़ तोड़ कर रास्ता बनाने के लिए। इन्हीं के दिए हुए छेनी हथौड़ा के बल पर पहाड़ टूटा और दशरथ माँझी ऐतिहासिक इतिहास रची। चिंटूभैया ने वर्ल्ड रिकार्डी हैमर मैन शिवू मिस्त्री से आज उनके आवास पर मिले और चुनावी जीत का आशीष लिया।
वर्ल्ड रिकार्डी हैमर मैन श्री मिस्त्री ने कहा कि जिस तरह दशरथ माँझी ने पहाड़ तोड़ कर रास्ता बनाया, ठीक उसी तरह वजीरगंज विेधानसभा से जीत कर वजीरगंज की तरक़्क़ी की राह बनाएँ, यही कामना।
युवा देश के भविष्य होते हैं, युवा जो ठानता है वही करता, सफलता पाता है। ठीक उसी तरह जिस तरह दशरथ माँझी ने अकेले अपने दम पर पहाड़ तोड़ कर आमजनों के लिए रास्ता बना दिया। युवा के दम पर हीं वजीरगंज का विकास संभव है।
श्री मिस्त्री ने कहा इस चुनाव के मौसम में कड़ी मेहनत और समर्थकों के बल पर चुनाव में सफलता मिलेगी, चुनावी रण में विजय होगा ! जय- जयकार होगा, यही आशीर्वाद।
➖AnjNewsMedia