Contents
hide
पर्वत पुरूष दशरथ माँझी द्वारा निर्मित घाटी का भी आकर्षक झाँकी आदर्श मतदान केन्द्र के लिए बनी
पर्वत पुरूष दशरथ माँझी का घाटी बना आदर्श मतदान केन्द्र की झाँकी |
गया : जहानाबाद लोकसभा में पड़ने वाला अतरी विधानसभा में आगामी 19 मई को मतदान होना है। जिसकी पूरजोर तैयारी जारी है। इसी के मद्देनजर चुनाव प्रेक्षक (सामान्य) शशांक गोयल ने अतरी प्रखंड के सीढ़, टेटुआ, टेउसा, माफ़ा, मौलानगर, समेत टेटुआ के कई मतदान केन्द्रों का भ्रमण किये।
अतरी विधानसभा के मतदान केन्द्रों का जायजा लेते चुनाव प्रेक्षक शशांक गोयल |
चुनाव प्रेक्षक के साथ मोहड़ा प्रखंड के बीडीओ राजमिति पासवान तथा अतरी प्रखंड के बीडीओ पंकज कुमार भ्रमण में शिरकत किये। जाहिर हो मोहड़ा प्रखंड में पड़ने वाले मेदोपुर, गनौखर, बेला, तेतर, जेठियन, साईडपर, अरईकेशेपुर, तपस्वीनगर, सेवतर उच्च विद्यालय एवं मध्य विद्यालय, चमरटोली सहित रिउला के मतदान केन्द्रों पर बुनियादी सुविधा का भी मुआयना किये। वहीं पर्वत पुरूष दशरथ माँझी द्वारा निर्मित घाटी का भी आकर्षक झाँकी आदर्श मतदान केन्द्र के लिए बनाया गया है। प्रेक्षक श्री गोयल ने बीडीओ को कई आवश्यक टिप्स दिये। प्रेक्षक श्री गोयल ने कहा कि 18- 19 मई को सभी बुथों पर चाभी लेकर मौजूद रहें ताकी किसी मतदानकर्मियों को कोई असुविधा नहीं हो। इसी क्रम में चुनाव प्रेक्षक श्री गोयल ने आदर्श मतदान केन्द्र मध्य विद्यालय तेतर का भी भ्रमण किये। प्रेक्षक श्री गोयल को बीडीओ राजमिति पासवान ने जानकारी दी कि सभी बुथों पर बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध है। ज्ञात हो मोहड़ा प्रखंड में 19 मई, मतदान के दिन के लिए मतदान केन्द्र मध्य विद्यालय बैकठपुर को रेल की बौगी की तरह के आकर्षक लूक दिया गया है। जो काफी ख़ूबसूरत है।
रेल के बौगी रूपी आकर्षक आदर्श मतदान केन्द्र बैकठपुर |
विदित हो आगामी 19 मई 2019 को अतरी विधानसभा क्षेत्र में मतदान होना है। जिसकी पूरी तैयारी जारी है। अतरी विधानसभा क्षेत्र, जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र में पड़ता है। जो नक्सल प्रभावित क्षेत्र के रूप में जाना जाता है। उक्त विधानसभा क्षेत्र में कई अति संवेदनशील बुथ शामिल है। जिस पर प्रशासन की कड़ी नज़र है।
वहाँ कई बुथों पर लाईव वेव कास्टिंग की भी व्यवस्था होगी। जिसकी निगरानी ज़िला नियंत्रण केन्द्र से की जाएगी। अतरी विधानसभा के सभी बुथों पर कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की जा रही है। पुख्ता सुरक्षा की दृष्टिकोण से सीआरपीएफ और एसएसबी के जवान क्षेत्र में पहुँच कर सुरक्षा की कमान संभाल ली है।
|
देश के जवानों ने भयमुक्त, निष्पक्ष, निर्भीक तथा शांतिपूर्ण मतदान के लिए अतरी विधानसभा क्षेत्र में पूरी चौकसी के साथ तैनात है। लोकतंत्र के महापर्व, अंतिम सातवें चरण में होने वाले 19 मई के चुनाव के लिए कमान संभाल ली है जवान।