छठु बाबा का मना पुण्यतिथि

 स्वतंत्रता सेनानी छठु बाबा का पुण्यतिथि

Advertisement

छठु बाबा स्वतंत्रता सेनानी का 46वां पुण्यतिथि ग्राम बसाडी के मध्य विद्यालय के प्रांगण में मनाया गया।

इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में गया सांसद विजय कुमार,बाराचट्टी विधायिका ज्योति मांझी,छठु बाबा के सुपुत्र बिंदा यादव ,पौत्र जनार्दन यादव,मंच संचालन विनय गोपाल,अध्यक्षता कर रहे कौशल गणेश, मुखिया हरेकृष्ण,जदयू नेता मेघझर सिंह ,युवा नेता सह पूर्व उपमुखीया बैजू यादव,वार्ड पार्षद बासु पासवान,संजय यादव नगर पंचायत उपाध्यक्ष  छठु बाबा के परपौत्र वार्ड सदस्य अमरोज यादव ,प्रतिनिधि, एवम विधायक प्रतिनिधि बोधगया रामपुकार सिंह कई गणमान्य लोग ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर पुण्य तिथि में आये लोगों को संबोधित किया। छठु बाबा के जीवनी पर प्रकाश डाले।वक्ताओं ने उनके किये गए नेक काम को अपने जीवन में उतारने की शपथ ली।

➖AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!