गया : छठ पर्व-2020 के अवसर पर गया शहर में वाहनों का परिचालन मार्ग/परिचालन समय एवं पार्किंग स्थल निम्नवत है-
छठ पर्व-2020 के अवसर पर गया शहर में यातायात व्यवस्था-
■गया शहर में आने वाली बड़ी मालवाहक वाहनों का गया शहर में दिनांक-20.11.2020 को समय 12 : 00 बजे दोपहर से रात्री 22ः00 बजे तक तथा दिनांक 21.11.2020 को समय रात्री 02ः00 बजे से रात्री 22 : 00 बजे तक प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
■ छोटी गाड़ी (कार, बोलेरो, इत्यादि) छोटकी नवादा बागेश्वरी गुमटी रेलवे स्टेशन होते हुए शहर में प्रवेश करेगी।
■पटना की ओर से आने वाली बड़ी गाडि़याँ गया पटना पथ में कंडी नवादा के पास रूकेंगी। (दिनांक-20.11.2020 के 12ः00 दोपहर से)
●डोभी की ओर से गया आने वाली बड़ी गाडि़याँ डोभी में ही रूकेंगी। (दिनांक-20.11.2020 के 12ः00 दोपहर से)
●शेरघाटी से चेरकी होकर गया आने वाली बड़ी वाहन शेरघाटी में ही रूकेंगी। (दिनांक-20.11.2020 के 12ः00 दोपहर से)
●नवादा की ओर से गया आने वाली बड़ी वाहन मानपुर में मेहता पेट्रोल पम्प के पास रूकेंगी। (दिनांक-20.11.2020 के 12ः00 दोपहर से)
●खिजरसराय की ओर से आने वाली बड़ी वाहन बुनियादगंज थाना के पास रूकेंगी। (दिनांक-20.11.2020 के 12ः00 दोपहर से)
■ गया शहरी क्षेत्र मे वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध।
■छठ पर्व के अवसर पर दिनांक-19.11.2020 से 21.11.2020 तक जी0बी0 रोड में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। (आवश्यक सेवा के वाहनों को छोड़कर)
●चाँद-चौरा पूर्वी गेट से केवल पैदल छठ व्रतियाँ ही जायेेंगे। सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
◆केन्दुई घाट जाने वाले वाहन गेवाल बिगहा-शहमीर तकिया-चाँद चौरा पश्चिमी- नारायण चुआँ- बंगाली आश्रम- नारायणी माई पुल- घुघरीटाँड बाईपास होते हुए जायेगे। यह एकल मार्ग रहेगा। ◆घुघरीटाँड बाईपास से गेवालबिगहा की ओर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
◆शहर के अन्य क्षेत्रों से सिकडि़या मोड़ होकर केन्दुई घाट जाने वाले छठ व्रतियों का वाहन 05 नं0 ओ0टी0ए0 गेट होते हुए केन्दुई घाट एवं आई0टी0आई0 घाट जायेंगें।
◆केन्दुई के आसपास के घाट पर पूजन के उपरान्त पार्किंग स्थल से अपनी वाहनों को राजापुर मोड़- नोड़ 02 – नोड 01 दोमुहान होते हुए वापस सिकडि़या मोड़ की तरफ आयेंगें।
◆बाटा मोड़ से टिकारी रोड में दिनांक- 20.11.2020 से दोपहिया वाहनों को छोड़कर किसी भी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
◆पितामहेश्वर घाट पर आने वाले छठ व्रतियों की गाड़ी मितल मोजैक मोड़ एवं पीरमंसुर मोड़ के पास छठ व्रतियों को उतारकर जिला स्कुल के पार्किंग स्थल में अपने वाहनों को खड़ा करेंगे।
◆मुफसिल की तरफ से केन्दुई जाने वाले छठ व्रतियों की गाड़ी घुघरीटाँड बाईपास होकर केन्दुई जायेगी।
◆रामशीला घाट पर आने वाले छठ व्रतियों के वाहन को कुष्ठ अस्पताल परिसर में खड़ा करेंगें।
◆केन्दुई घाट पर जाने वाले छठ व्रतियों का ट्रैक्टर एवं ट्रक का पर्किंग घाट नं0 03 पर रहेगा।
◆टावर चौक से रमना रोड में छठ व्रतियों के वाहनों को छोड़कर अन्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
◆जी0बी0 रोड में छठ व्रतियों के वाहनों को छोड़कर अन्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
◆सुर्यकुण्ड जाने वाले छठ व्रतियों के वाहनों का पार्किंग कॉलरा अस्पताल मैदान में रहेगा।
◆कोयरीबारी मोड़ से विष्णुपद की ओर जाने वाली सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
◆नारायणी पुल से विष्णुपद थाना की ओर आने वाली वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
■गया शहर के केन्दुई घाट जाने का रास्ता (एकल मार्ग)
◆पीरमंसुर मोड़- डी0एम0 गोलम्बर- काषीनाथ मोड़- गेवालबिगहा मोड़-षाहमीर तकिया मोड़- मंगलागौरी मोड़- माड़नपुर मोड़- घुघरीटाँड बाईपास-केन्दुईघाट की ओर जायेंगे।
◆वापसी का रास्ता (एकल मार्ग)
केन्दुई सूर्य मंदिर- राजापुर मोड़- दोमुहान- सिकडि़या मोड़ से गंतव्य की ओर।
*पार्किंग स्थल*
●पितामहेश्वर घाट के लिए जिला स्कूल मैदान।
●सूर्यकुण्ड घाट एवं अन्य घाट के लिए कॉलरा अस्पताल मैदान।
●केन्दुई घाट के लिए आई0टी0आई0/पॉलीटेक्निक मैदान एवं सूर्य मंदिर के पहले खुला स्थान में।
●रामषीला घाट के लिए रामशीला इभनिंग कॉलेज एवं कुष्ठ अस्पताल परिसर में।
