जदयू पार्टी के प्रति कर्तव्यनिष्ठता : अरूण राव
गया : बोधगया के अंतर्गत ग्राम छाँछ गांव के निवासी अरूण कुमार राव को राज्य परिषद् सदस्य सह जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया जिला अध्यक्ष मोहम्मद एलेग्जेंडर खान ने नई कमिटी में उनके जिला उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया श्री राव ने बताया कि पार्टी के प्रति कर्तव्यनिष्ठता को देखते हुए जिला मे इस बार उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई श्री राव पूर्व के कमिटी में जिला महासचिव पद पे थे।
अरूण राव बने राज्य परिषद् सदस्य |
श्री राव ने कहा जिला अध्यक्ष द्वारा दिए गए जिम्मेदारी को निस्वार्थ भाव से जी-तोड मेहनत कर जदयू संगठन का काम पूरा करूँगा। इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीतीश कुमार, माननीय राष्ट्रीय महासचिव सह सांसद आरसीपी सिंह एवं मुख्यालय प्रभारी सह प्रदेश महासचिव माननीय चंदन कुमार सिंह जी को अभार प्रकट किया उनके मनोनयन पर जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रकाश राम पटवा, महादलित प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष जितेंद्र दास, जिला प्रवक्ता अवध बिहारी पटेल, जदयू के वरीय नेता मुनेश्वर सिंह, अरविंद प्रियदर्शी, श्रीकांत प्रसाद, कुण्डल वर्मा, उमेश राव, कैलाश पासवान समेत कई अन्य लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की एवं बधाई दी।- अंज न्यूज मीडिया की प्रस्तुति