गया गाँधी मैदान में जदयू का एक दिवसीय प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर राष्ट्रीय महासचिव सह राज्य सभा सांसद रामचन्द्र प्रसाद सिंह ने किया।
इस मौके पर नेताओं तथा कार्यकर्ताओं की जुटी भीड़। सम्मलेन के माध्यम से आगामी लोक सभा चुनाव का पढ़ाया गया पाठ। विदित 16वीं लोक सभा का कार्य काल समापन की ओर बढ़ चुका है।
जिसकी तैयारी में जुटे नेता व कार्यकर्तागण। इसके साथ चुनावी हवा बहने लगी है, कार्यकर्ताओं ने आरसीपी सिंह का गर्मजोशी के साथ गया के पावन धरती पर स्वागत किये।
वहीं विधायक अभय कुशवाहा ने उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट कर तथा शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किये। वहीं जदयू किसान प्रकोष्ठ के वरीय नेता कमलेश कुमार वर्मा का किसानी का प्रतीक कुदाल के साथ प्रदर्शन शानदार रहा।
जिसे मंचस्त नेताओं ने काफी सराहे। शिक्षा सह विधि मंत्री मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने अपना उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार में चौतरफ़ा विकास न्याय के साथ जारी है और रहेगा। हमारा बिहार उन्नति की शिखर पर है। यह सम्मेलन चुनावी तैयारी का हीं ताना- बाना है।
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह राज्य सभा सांसद रामचन्द्र प्रसाद सिंह सहित अन्य नेताओं ने सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए लोक सभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का शंखनाद की।
राष्ट्रीय महासचिव राज्य सभा सांसद श्री सिंह ने कहा कि सबों के हीत और विकास की सरकार है। बिहार में चहुँओर उत्थान हीं उत्थान दिखता है। जिससे बिहार की छवि उत्कृष्ट हुई है। यह सरकार किसानों- नौजवानों सहित अन्य वर्ग के लोगों के हितकारी है और आगे भी रहेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथ को मजबूत करना है, यही संकल्प है।