*एनडीए में जेडीयू की सीटें*
Advertisement
लोकसभा आम निर्वाचन- 2019 को लेकर एनडीए गठबंधन के सीट बंटवारे में जेडीयू को मिला 17 सीटें। जो इस प्रकार है:- बालमीकि नगर, झांझरपुर, सीवान, भागलपुर, मुंगेर, जाहानाबाद, काराकट, गया, सीतामढ़ी, पूर्णिया, माधेपुरा, किशनगंज, कटिहार, सुपौल, नालंदा, सुपौल और गोपालगंज। इस तरह जदयू का चुनावी अखाड़ा तैयार है। ताल- ठोक उतरेगें उम्मीदवार।