22 जून तक सभी कोचिंग इंस्टिट्यूट पर लगाया गया निषेधाज्ञा : डीएम
डीएम अभिषेक सिंह की पहल ! गर्मी से बचाव की एडवाइज़री उफ़ ! ये प्रचंड गर्मी और गर्म लहर |
गया : भीषण गर्मी एवं लू को देखते हुए तथा लगातार लोगों को लगातार लू से प्रभावित होते हुए देख कर जिला दंडाधिकारी अभिषेक सिंह ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले के सभी कोचिंग इंस्टीट्यूट पर 22 जून 2019 तक के लिए निषेधाज्ञा लागू कर दिया है। इस अवधि में सभी कोचिंग इंस्टीट्यूट बंद रहेंगे तथा 23 जून 2019 के उपरांत ही चलेगा।
लू से प्रभावित व्यक्तियों के इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भी की गई व्यवस्था : डीएम
गया : सरकारी अस्पतालों से रेफर किए गए लू से प्रभावित व्यक्तियों के इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम के संचालकों द्वारा दी गयी सहमति के आलोक में जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह द्वारा निम्नलिखित व्यक्तियों को संबंधित नर्सिंग होम के लिए नामित किया गया है। साथ ही नोडल पदाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किए गए हैं।
ऐम्स गया में लू से प्रभावित व्यक्तियों के लिए 10 बेड आरक्षित किए गए हैं तथा वहां के लिए श्री संतोष कुमार सिंह जिनका मोबाइल नंबर 70700 95644 है, को नामित किया गया है।
कुमार मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल गया में 6 बेड आरक्षित किए गए हैं और डॉ0 हर्ष कुमार जिनका मोबाइल नंबर 70042 33180 को नामित किया गया है।
शिव अस्पताल, एपी कॉलोनी, गया में 10 बेड आरक्षित किए गए हैं तथा वहां के लिए श्री श्रवण कुमार जिनका मोबाइल नंबर 72776 7621 को नामित किया गया है।
हरिहर ग्लोबल अस्पताल गया में 8 बेड आरक्षित किए गए हैं तथा वहां के लिए श्री मनीष कुमार इनका मोबाइल नंबर 98520 88899 को नामित किया गया है।
श्रीराम हॉस्पिटल, दुखहरणी मंदिर के पास गया में 8 बेड आरक्षित किए गए हैं तथा वहां के लिए श्री चितरंजन कुमार जिनका मोबाइल नंबर 80022 67176 को नामित किया गया है।
माँ मंगला नर्सिंग होम, रामपुर थाना के पास, गया में 4 बेड आरक्षित किए गए हैं तथा वहां के लिए श्री अशोक कुमार जिनका मोबाइल नंबर 977180 3636 को नामित किया गया है।
जीवक मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल, रामपुर गया में 4 बेड आरक्षित किए गए हैं तथा वहां के लिए श्री अक्षय कुमार मोबाइल जिनका मोबाइल नंबर 73522 91048 को नामित किया गया है।
इन सबों को आदेश दिया गया है कि अपने अपने संस्थान में सरकारी अस्पताल से रेफर किए गए मरीजों को बेड आरक्षित रखते हुए समुचित इलाज करेंगे।
इस तरह सभी 7 निजी नर्सिग होम में कुल 50 बेड लू से प्रभावित व्यक्तियों के लिए आरक्षित किए गए है।
एम्स गया, कुमार मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल गया एवं शिव अस्पताल एपी कॉलोनी गया के लिए डॉ सुरेंद्र चौधरी, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, गया को नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है जिनका मोबाइल नंबर 94700 03268 है।
हरिहर ग्लोबल अस्पताल गया तथा श्री राम हॉस्पिटल दुखहरणी मंदिर के पास गया के लिए डॉक्टर फिरोज अहमद गैर संचारी रोग पदाधिकारी जिनका मोबाइल नंबर 98355 15074 को जिला स्तरीय नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है एवं मां मंगला नर्सिंग होम, रामपुर थाना के पास, गया और जीवक मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल, रामपुर गया के लिए डॉक्टर पंकज कुमार सिंह संचारी रोग पदाधिकारी जिनका मोबाइल नंबर 91221 20097 है, को नामित किया गया है।
जिला स्तरीय नोडल पदाधिकारियों को आदेश दिया गया है कि निजी नर्सिंग होम में रेफर किए गए इलाजरत मरीजों का अनुश्रवण करते हुए दवा मद में वास्तविक खर्च के लेखा-जोखा का सत्यापन करेंगे।