*जिला स्तरीय शांति समिति*
Advertisement
Advertisement
गया : जिलाधिकारी अभिषेक सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित जिला शांति समिति की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में की गई। बैठक में शांति समिति के सदस्यों से बारी-बारी करके सरस्वती पूजा के दौरान शांति व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपेक्षित विचार लिये गए। बैठक में बृजनंदन पाठक, मणिलाल बारिक, मोहम्मद खालिद, मनसूर रहमान, इकबाल हुसैन, अरशद परवेज, किरण वर्मा, प्रमोद भदानी, शिव बचन सिंह एवं अन्य ने अपने अपने विचार रखें। उन्होंने कहा कि कोयरिवारी, नूतन नगर, चांद चौरा, पितामहेश्वर एवं नादरागंज इलाके में विशेष चौकसी बरती जानी चाहिए। इकबाल हुसैन ने कहा कि सभी धार्मिक पुस्तकों में क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए यह अंकित है। इसका सार छपाई करा कर आयोजकों के बीच वितरित करनी चाहिए।

