गुरारू चीनी मिल्स को चालू करने के बजाय वियाडा को स्थानांतरित करना किसान, मजदूर एवम् मिल कर्मचारियों के साथ अन्याय – कांग्रेस
गया : अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, इंटक के प्रदेश सचिव सह मिल कर्मचारी संघ के सचिव, बाबूलाल प्रसाद सिंह, अमरजीत कुमार, टिंकू गिरी, शिव कुमार चौरसिया, अरुण कुमार पासवान, सुरेन्द्र मांझी, ज्ञानेंद्र सिंह शिशु, कैलाश प्रसाद, विनोद बनारसी आदि ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा विगत कई वर्षों से गुरारू चीनी मिल्स को चालू करने के आश्वासन पर पानी फेरते हुए इसके बड़े भूखंड को वियाडा को स्थांतरित कर वहां के कर्मचारियों, किसान, मजदूर के साथ अन्याय करने का काम किया है।
नेताओ ने कहा की बिहार से झारखंड के अलग होने के बाद बिहार के विकास के लिए आर्थिक पैकेज के ज्ञापन में गया जिला के बंद एवं बीमार उद्योग को चालू करने में गया कॉटन एवम् जुट मिल एवं गुरारू चीनी मिल्स शामिल था, परंतु गया कॉटन मिल के जमीन को तत्कालीन केंद्र कि एन डी ए सरकार ने जमीन सहित बेच दिया, तथा अब गुरारू चीनी मिल्स को चालू करने के बजाय बियाडा को दे दिया गया।
गया जिला में बियाडा के पहले से प्रचुर मात्रा में जमीन उपलब्ध है, जिस पर अभी तक कोई ऐसा काम सरकार द्वारा नहीं किया गया जिससे जिला में औद्योगिक विकास हो तथा युवाओं को रोजगार मिला हो ।
नेताओ ने राज्य सरकार को अपने वादे को याद करा कर कहा कि गुरारू चीनी मिल्स को चालू करे, वहां के कर्मचारियों का वर्षों का बकाया वेतन का भुगतान करे।
➖AnjNewsMedia