ज्ञान यात्रा के साथ बौद्ध महोत्सव होगा आगाज
गया : आगामी 10 जनवरी को प्रातः 7:00 बजे डुंगेश्वरी(प्रागबोधि) से महाबोधि मंदिर तक की ज्ञान यात्रा से प्रारंभ हो जाएगा बौद्ध महोत्सव। इसके साथ ही 11 जनवरी को संध्या 4:00 बजे से कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्यमंत्री के कर कमलों से किया जाएगा। इस अवसर पर सिने जगत के प्रख्यात पार्श्वगायक गायक मोहित चौहान की प्रस्तुति होगी।बिहार गौरव गान, लाओस के कलाकारों द्वारा समूह नृत्य, रविंद्र खुराना द्वारा नृत्य, इंडोनेशिया के सांस्कृतिक दल, स्टार्क द्वारा पारंपरिक ग्रामीण कला एवं सांस्कृतिक, म्यानमार के कलाकारों द्वारा पारंपरिक नृत्य एवं उत्तर मध्य सांस्कृतिक क्षेत्र हरियाणा के कलाकारों की प्रस्तुति होगी।
12 जनवरी 2019 के संध्या से प्रख्यात सीने पार्श्वगायिका रिचा शर्मा, राजेंद्र सिजुआर द्वारा शास्त्रीय वादन, भूटान के कलाकारों, अजुला कुमारी द्वारा यशोधरा नृत्य नाटिका, वियतनाम के सांस्कृतिक दल, कुमुद झा दीवान द्वारा ठुमरी, अरुणाचल प्रदेश के सांस्कृतिक दल, मोनालिसा द्वारा कत्थक, उत्तर मध्य द्वारा सांस्कृतिक दल एवं ब्रिज मोहन सिंह द्वारा मैजिक शो की प्रस्तुति की जाएगी। 13 जनवरी 2019 को सीने जगत के प्रख्यात बैंड डॉ0 प्लास (यूफोरिया बैंड) की प्रस्तुति के साथ ही स्निग्धा स्मिथ द्वारा कत्थक, श्रीलंका के सांस्कृतिक दल, अरुणाचल प्रदेश के कलाकारों, वंदना मिश्रा द्वारा लोकगीत, टीपा के कलाकारों द्वारा पारंपरिक नृत्य, पंडित शुगातो भादुरी द्वारा मंडोलिन एवं लाओस की सांस्कृतिक दल की प्रस्तुति होगी। 12 जनवरी के दिन में 10:30 बजे से 2:00 बजे तक बच्चा नसीम कैसर द्वारा कव्वाली, भूटान के सांस्कृतिक दल, नालंदा कला सांस्कृतिक संस्थान, श्री लंका के सांस्कृतिक दल के कलाकार, रोहित डांस ग्रुप की प्रस्तुति, मोहिनी अग्रवाल द्वारा भजन, नीलम सिंह द्वारा लोकगीत, अंचला कुमारी द्वारा लोकगीत, कौशिक मित्रा द्वारा सूफी गीत, श्री गीता नारायण द्वारा कत्थक एवं इवेंटिका इवेंट द्वारा सुगम संगीत की प्रस्तुति की जाएगी। 13 जनवरी 2019 के दिन में सुबह 10:30 बजे से विभा सिंह, वंदना सिंह, विनीता कुमारी द्वारा लोकगीत की प्रस्तुति की जाएगी, इंडोनेशिया के सांस्कृतिक दल, मनीष पाठक, वियतनाम के कलाकार, अभिनव रंगमंडल के कलाकारों, संजना गुहा, मयमार के सांस्कृतिक दल द्वारा प्रस्तुति की जाएगी, मगध संगीत संस्थान द्वारा शास्त्रीय गीत और यंग स्टार संगीत अकादमी द्वारा नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी। पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा इसकी तैयारी कर ली गई है 10 जनवरी के संध्या में ग्राम श्री मेला का उद्घाटन भी किया जाएगा।