*अवैध रूप से बना रखा है टेम्पू स्टैंड*
गया : वजीरगंज बस पड़ाव पर टेम्पु चालकों की मनमानी से लगती है जाम। अपने नंबर के चक्कर में मेन रोड पर ऑटो वाले जाम कर देते हैं।
टेम्पू चालकों की मनमानी से वजीरगंज बाजार में लगती जाम |
जिससे बस पड़ाव पर भारी जाम से आमजनों को परेशानी झेलनी पड़ती है। यह अवैध टेम्पु स्टैण्ड है। जिसके वजह से बस स्टैंड पर जाम होती है। वजीरगंज जाम का मुख्य कारण बना टेम्पु। इतना हीं नहीं, वह टेम्पु वायु प्रदूषण फैला रहा है। उक्त ऑटो चालक वालों के पास ऑटो का फिटनेश भी नहीं है। वगैर ड्राईविंग लाइसेंस के ऑटो चालक ऑटो चलाता है। जो सभी तरह से ट्रैफिक नियम- क़ानून का उल्लंघन है। जिस पर क़ानूनी कार्रवाई की ज़रूरत है। टेम्पू चालकों की दादागिरी से वजीरगंज बस पड़ पर जाम की स्थिति बद से बत्तर होती जा रही है। जो पुलिस- प्रशासन का सिरदर्द बना है। ऑटो वालों के रवैया से यात्रियों को झेलनी पड़ी से परेशानी।- अंज न्यूज मीडिया की प्रस्तुति