डिप्टी डायरेक्टर नागेन्द्र कुमार गुप्ता ने जर्नालिस्ट अंज को दी बधाई
डिप्टी डायरेक्टर नागेन्द्र ने जर्नालिस्ट अंज को दी बधाई |
गया : हाई रेंज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में शामिल जर्नालिस्ट अशोक कुमार अंज को मगध प्रमंडल गया के डिप्टी डायरेक्टर, जनसंपर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता ने दिल से बधाई व शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यूँ हीं कोई याद नहीं आता है, उनकी अच्छाई हमें रूलाता है। जहां में सितारों की कोई कमी नहीं, मगर सूरज हीं हमें जगाता है। जर्नालिस्ट अंज ने पत्रकारिता के क्षेत्र में जो सफलता हासिल की है। वह इस क्षेत्र के लिए अद्वितीय है तथा इस क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। आप यूँ हीं कृतिमान बनाते रहें और कर्मवीर दशरथ माँझी एवं हैमर मैन शिवू मिस्त्री की तरह छिपे हुए उत्कृष्ट व्यक्तित्व को समाज के पटल पर लाते रहें, यही हमारी कामना है।