डीएम को बेहतर कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र मिला


डीएम गया को बेहतर परीक्षा संचालन के लिए मिला प्रशस्ति पत्र
Advertisement
डीएम को बेहतर कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र मिला, AnjNewsMedia
गया डीएम अभिषेक सिंह कार्य में तल्लीन 

गया : वर्ष 2019 में मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा का संचालन शांतिपूर्वक, कदाचार रहित एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए तथा व्यवहृत उत्तर पुस्तिकाओं का बारकोडिंग कराने एवं मूल्यांकन कार्य मे सराहनीय योगदान के लिए भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद के जन्म दिवस 03 दिसंबर 2019 को आयोजित मेधा दिवस के अवसर पर बिहार के 10 जिले को सम्मानित किया गया, जिनमें गया जिला भी शामिल है। इसके लिए संबंधित जिला के जिलाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को पटना के ज्ञान भवन में बुलाया गया था। यह सम्मान माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कर कमलों से दिया जाना था। जल-जीवन-हरियाली यात्रा में व्यस्त रहने के कारण यह पुरस्कार माननीय मंत्री शिक्षा विभाग श्री कृष्ण नंदन वर्मा द्वारा प्रदान किया गया। जिलाधिकारी गया श्री अभिषेक सिंह को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान किया गया।

डीएम को बेहतर कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र मिला, AnjNewsMedia

डीएम को बेहतर कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र मिला, AnjNewsMedia

गया जिला की ओर से श्री मुस्तफा हुसैन मंसूरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी गया ने शील्ड एवं सर्टिफिकेट प्राप्त किया। इस अवसर पर सभी संबंधित जिलाधिकारी को आईपैड एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को लैपटाप प्रदान करने की घोषणा की गई है। इस उपलब्धि पूर्ण कार्य के लिए उन्हें बधाई एव अनंत शुभकामनाएँ।- अंज न्यूज मीडिया प्रस्तुति 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!