दिल्ली दूरदर्शन के डीडी न्यूज के प्रख्यात एंकर महिला तेजस्विनी नीलिम शर्मा की असामायिक निधन से मैं बेहद दुखी हूँ।
डीडी न्यूज के प्रख्यात एंकर तेजस्विनी का असामयिक निधन |
बीमारी की चपेट में आने से वे दिवंगत हो गईं, वे अब हम सबों के बीच नहीं हैं परंतु उनकी यादें, उनकी बातें जीवंत है। इस बेहद दुखद घटना मेरे ज़ेहन को झकझोर दिया। कई मामलों को लेकर उनसे मेरी बात होती थी। बस, मोबाईल का रिंग बजना और तुरंत ही रिसिव करते थे। बड़ी शालिनता से न्यूज का टिप्स देते थे। उनकी टिप्स मुझे सदा याद रहेगा। उनका हँसता – मुस्कुराता चेहरा अनवरत उनकी याद दिलाता रहेगा। उनके जाने से देश के पत्रकारिता जगत के एंकरों में अपूर्णीय क्षति हुई है। कितने एंकरों का प्रेरणास्रोत रहीं हैं। देश के लिए वे आदर्श प्रस्तुत कर हम सबों के बीच से चली गईं। उनके असामायिक निधन से बहुत दुखी हूँ। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि ! ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।- लेखक-टीवी पत्रकार अंज