तपोवन के घटिया विकास कार्यो के डीएम से जाँच की माँग

तपोवन के चारदीवारी  के अंदर किया गया सोलिंग, नाला धंसा, डीएम से जाँच की गुहार

बाउन्ड्री वॉल और सोलिंग के कार्य का अभी साल भर भी नहीं पूरा है और धँसा

तपोवन के घटिया विकास कार्यो के डीएम से जाँच की माँग
तपोवन के घटिया विकास कार्यों
का डीएम से जाँच की माँग
गया : जिले का ऐतिहासिक तपोवन का चारदीवारी के अंदर का ज़मीन सोलिंग हल्की बारिश में धँस गया। जिसमें गुणवत्ता की भारी कमी दिखती है। ग्रामीणों ने ज़िलाधिकारी अभिषेक सिंह से तपोवन के धँसे सोलिंग और नाला सहित चारदीवारी की जाँच की माँग की है। वहाँ के बाउन्ड्री वॉल के अंदर के सोलिंग धँस चुका है। जिससे ग्रामीणों में भारी नाराजगी व्याप्त है। जिससे तपोवन में हुए विकास कार्यों पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हुआ है। विदित हो तपोवन के सौंन्दर्यीकरण तथा सुरक्षा की दृष्टि से ज़मीन सोलिंग तथा घेराबंदी कराई गई थी। जो हल्की बारिश में ही धँस कर बर्बाद हो गया। बाउन्ड्री वॉल के घटिया कार्य, नाला निर्माण तथा सोलिंग के कार्य का अभी कुछ ही महीने हुआ है और धँसने लगा है। धँसे हुए नाला का पानी तपोवन के पावन जल कुण्ड में जा रहा है। जिससे पवित्र तप्त जल कुंड का जल गंदा हो रहा है। जो जाँच का विषय है। जाहिर हो तप्तजल स्थल तपोवन, मोहड़ा प्रखंड के टेटारू ग्राम के भूखंड पर अवस्थित है। जो अति प्राचीन धरोहर है ही, प्राचीन पर्यटन स्थल भी। यहाँ चार तप्त जल कुंड विद्यमान है। वह कुंड पौराणिक है। जिस पर ज़िला प्रशासन तथा पर्यटन विभाग को विशेष ध्यान देने की ज़रूरत है ताकी वहाँ चहुँमुखी विकास हो सके।

तपोवन के हाल का वीडियो भी देखें-

तपोवन के घटिया विकास कार्यो के डीएम से जाँच की माँग

तपोवन के घटिया विकास कार्यो के डीएम से जाँच की माँग

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!