{तिब्बतियन बौद्धधर्मगुरु दलाईलामा के संभावित आगमन पर हुई समीक्षा} [Review on possible arrival of Tibetan Buddhist leader Dalai Lama] (Gaya DM and SSP Review) [Latest Update News]- AnjNewsMedia

तिब्बतियन बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा के आगमन पर DM तथा SSP ने की समीक्षा 

{तिब्बतियन बौद्धधर्मगुरु दलाईलामा के संभावित आगमन पर हुई समीक्षा} [Review on possible arrival of Tibetan Buddhist leader Dalai Lama] (Gaya DM and SSP Review) [Latest Update News]- AnjNewsMedia
Advertisement
तिब्बतियन बौद्धधर्मगुरु दलाईलामा
के संभावित गया आगमन

तिब्बती बौद्ध नेता दलाई लामा के संभावित आगमन की समीक्षा

Review on possible arrival of Tibetan Buddhist leader Dalai Lama 

{तिब्बतियन बौद्धधर्मगुरु दलाईलामा के संभावित आगमन पर हुई समीक्षा} [Review on possible arrival of Tibetan Buddhist leader Dalai Lama] (Gaya DM and SSP Review) [Latest Update News]- AnjNewsMedia
तिब्बतियन बौद्धधर्मगुरु दलाईलामा
के संभावित गया आगमन पर DM- SSP ने की Review

गया : जिले के DM डॉक्टर त्यागराजन एसएम  एवं SSP हरप्रीत कौर की संयुक्त अध्यक्षता में बोधगया स्थित तिब्बतियन मोनेस्ट्री के सभागार में दलाई लामा के बोधगया में संभावित आगमन कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था, विधि व्यवस्था, यातायात व्यवस्था तथा अन्य विभिन्न बिंदुओं पर जिले के वरीय पदाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई।

{तिब्बतियन बौद्धधर्मगुरु दलाईलामा के संभावित आगमन पर हुई समीक्षा} [Review on possible arrival of Tibetan Buddhist leader Dalai Lama] (Gaya DM and SSP Review) [Latest Update News]- AnjNewsMedia
बौद्धधर्मगुरु दलाईलामा
के संभावित आगमन पर
DM- SSP ने किया तैयारी की गहन समीक्षा

DM त्याग ने बताया कि दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में दलाई लामा के आगमन की संभावना है। उन्होंने बताया कि दलाई लामा के आगमन के दौरान वह कालचक्र मैदान में विभिन्न बौद्ध धर्म के श्रद्धालुओं को प्रवचन/ टीचिंग का कार्य करवाते हैं।

इस स्थिति में कालचक्र मैदान के चारों ओर यातायात व्यवस्था, विधि व्यवस्था तथा सुरक्षा व्यवस्था को संधारित रखना अति आवश्यक है।

{तिब्बतियन बौद्धधर्मगुरु दलाईलामा के संभावित आगमन पर हुई समीक्षा} [Review on possible arrival of Tibetan Buddhist leader Dalai Lama] (Gaya DM and SSP Review) [Latest Update News]- AnjNewsMedia

DM त्याग ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बोधगया को निर्देश दिया कि बोधगया के संपूर्ण क्षेत्र तथा कालचक्र मैदान के क्षेत्र में पर्याप्त रोशनी उपलब्ध रहे, यह सुनिश्चित कराएं।

उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी तथा पुलिस उपाधीक्षक बोधगया को निर्देश दिया कि संयुक्त रूप से संध्या के समय कालचक्र मैदान सहित बोधगया के विभिन्न भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों का जायजा लें, उस दौरान यदि कहीं रोशनी की कमी (ब्लैक स्पॉट) पाई जाती है, तो उन स्थानों पर त्वरित रूप से लाइट लगवाएं।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कालचक्र मैदान के चारों ओर जितने भी बिजली के पोल हैं, सभी पर अतिरिक्त लाइट लगवाएं, जो लाइट खराब है, उसे तेजी से ठीक करवाएं।

कालचक्र मैदान के चारों ओर यदि किसी नाली का ढक्कन टूटा हुआ है, उसे तेजी से मरम्मत करवाएं। साफ सफाई के समीक्षा के दौरान उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कालचक्र मैदान सहित विभिन्न मॉनेस्ट्री के समीप नियमित रूप से साफ- सफाई तथा कचरा उठाव करवाते रहें।

कालचक्र मैदान में पर्याप्त संख्या में मोबाइल टॉयलेट लगाते हुए नियमित साफ- सफाई करवाते रहें। पेयजल समीक्षा के दौरान उन्होंने कार्यपालक अभियंता पीएचईडी तथा कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आपस में समन्वय करते हुए कालचक्र मैदान सहित बोधगया के विभिन्न मोनास्ट्री के आसपास स्टैंड पोस्ट या जो व्यवस्था रहे, उसे देखते हुए पेयजल व्यवस्था उपलब्ध करावें।

आवारा पशुओं को पकड़ने के समीक्षा के द्वारा जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि गया नगर निगम से समन्वय स्थापित कर काऊ कैचर मशीन द्वारा कालचक्र मैदान के आसपास तथा मैदान में आवारा पशुओं को पकड़ कर कहीं सुरक्षित स्थान पर भिजवाने का निर्देश दिए।

कालचक्र मैदान के चारों ओर तथा राजापुर एवं अन्य मॉनेस्ट्री के जाने वाले प्रमुख सड़कों को तेजी से मरम्मत करवाएं।

स्वास्थ्य विभाग के समीक्षा के दौरान DM ने CS को निर्देश दिया कि बोधगया कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में सर्जन सहित अन्य वरीय चिकित्सकों को प्रतिनियुक्ति रखते हुए स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त रखें।

उन्होंने कहा कि संभावित दलाई लामा के बोधगया में प्रवास के दौरान बोधगया स्वास्थ्य केंद्र हर हाल में अलर्ट मोड में रहे। इसके साथ ही मगध मेडिकल अस्पताल में आईसीयू सहित बेड सुरक्षित रहे, यह सुनिश्चित कराएं। बोधगया कि विभिन्न क्षेत्रों तथा कालचक्र मैदान में 24 घंटे मेडिकल कैंप कार्यत रहे, यह सुनिश्चित करावें।

{तिब्बतियन बौद्धधर्मगुरु दलाईलामा के संभावित आगमन पर हुई समीक्षा} [Review on possible arrival of Tibetan Buddhist leader Dalai Lama] (Gaya DM and SSP Review) [Latest Update News]- AnjNewsMedia

तिब्बतियन बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा के बोधगया प्रवास के दौरान यातायात व्यवस्था में कोई समस्या ना हो, इसे लेकर अनुमंडल पदाधिकारी, परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक यातायात आपस में समन्वय करते हुए ट्रैफिक प्लान तैयार करें तथा इसे प्रचार- प्रसार करावें।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किन स्थानों पर वाहन पड़ाव होगा इसके लिए पार्किंग स्थल को चिन्हित कर लें।

{तिब्बतियन बौद्धधर्मगुरु दलाईलामा के संभावित आगमन पर हुई समीक्षा} [Review on possible arrival of Tibetan Buddhist leader Dalai Lama] (Gaya DM and SSP Review) [Latest Update News]- AnjNewsMedia

सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के दौरान SSP हरप्रीत कौर ने कहा कि बीटीएमसी कार्यालय के समीप गोलंबर पास अत्यधिक संख्या में दो पहिया वाहन का पड़ाव देखा जा रहा है।

उन्होंने महाबोधि मंदिर सुरक्षा प्रभारी पदाधिकारी तथा बोधगया थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि महाबोधि मंदिर के परिधि में अनावश्यक कोई भी वाहन का पड़ाव न हो, यह सुनिश्चित करावें।  साथ ही हर- हाल में गोलंबर के समीप एक भी वाहन पड़ाव ना हो, इसे देखते हुए इसे सख्ती से हटावें।

बोधगया आवागमन करने वाले विभिन्न वाहनों यथा दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया तथा बड़ी वाहनों का लगातार गुणवत्तापूर्ण जांच करते रहें। विभिन्न मॉनेस्ट्री  एवं गेस्ट हाउस की भी अच्छे तरीके से जांच करें।

महाबोधि मंदिर सहित कालचक्र मैदान, तिब्बतन मॉनेस्ट्री तथा अन्य पब्लिक प्लेस पर हाई रेजोल्यूशन वाले सीसीटीवी कैमरा लगाएं ताकि हर एक गतिविधि पर नजर रखी जा सके।

DM त्यागराजन ने कहा कि जिन- जिन स्थानों पर सीसीटीवी की आवश्यकता है, ड्रॉप गेट की आवश्यकता है, बैरिकेडिंग की आवश्यकता है।

इत्यादि चीजों के लिए अनुमंडल पदाधिकारी तथा पुलिस उपाधीक्षक बोधगया संयुक्त रूप से भ्रमण करते हुए संबंधित स्थानों को चिन्हित करते हुए अग्रेतर कार्रवाई करें।

{तिब्बतियन बौद्धधर्मगुरु दलाईलामा के संभावित आगमन पर हुई समीक्षा} [Review on possible arrival of Tibetan Buddhist leader Dalai Lama] (Gaya DM and SSP Review) [Latest Update News]- AnjNewsMedia

DM त्याग ने जिला अग्निशमन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि संभावित दलाई लामा के बोधगया प्रवास के दौरान कालचक्र मैदान सहित अन्य क्षेत्रों में फायर सेफ्टी का गुणवत्तापूर्ण ऑडिट कर लें।

इसके साथ ही पर्याप्त संख्या में वाहन सहित पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित कराएं।


– AnjNewsMedia Presentation

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!