तीन दिवसीय कन्वेंशन और आईबीटीएम मेले का उद्घाटन

 गया : बोधगया के होटल ऑक्स में आज इंटरनेशनल बुद्धिस्ट टूर ऑपरेटर एसोसिएशन के द्वारा तीन दिवसीय कन्वेंशन और आईबीटीएम मेले का आज विधिवत उद्घाटन किया गया।

Advertisement

उद्घाटन के अवसर पर एबीटीओ के अध्यक्ष जे पी शाह, गांधी पीस अवार्ड से पुरस्कृत बुलु इमाम, भारत पर्यटन मंत्रालय के प्रादेशिक अधिकारी पी निलकण्ठम, भंते धम्मविरियो, शशि होटल के एमडी रनविजय सिंह, बोधगया टूर एंड ट्रैवल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश सिंह, एबीटीओ के सेक्रेटरी जेनरल कॉलेश कुमार तथा बोधगया होटल एसोसिएशन के महासचिव सह एबीटीओ के जापान व मीडिया प्रभारी  सुदामा कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। उद्घाटन के बाद सबने एबीटीओ के उद्देश्यों को लेकर अपने अपने महत्वपूर्ण विचार प्रकट किए। बाद में बोधगया एयरपोर्ट के डायरेक्टर दिलीप कुमार भी कार्यक्रम में शामिल हुए और गया एयरपोर्ट को लेकर कैसे बहुतायत में यहां पर्यटक आएं उसपर वर्तमान सरकार क्या क्या सकारात्मक पहल कर रही है उसपर अपने विचार प्रकट किए। इस कार्यक्रम में बोधगया के गाईड एसोसिएशन के सदस्यगणों के अलावा ई रिक्शा चालक संघ की समाज की प्रेरणादायी महिलाएं भी शामिल थीं। कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा जिसमे भारत और खाशकर बिहार में बुद्धिस्ट पर्यटकों के आवागमन की बेहतर सुविधाओं और संभावनाओं पर विचार विमर्श किया जाएगा। दिल्ली में घने कोहरे के कारण केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल का आगमन आज के प्रस्तावित कार्यक्रम में नही हो पाया परन्तु उन्होंने वर्चुअल इंटरनेट मैसेज के जरिये संवाद कर बुद्धिष्ट सर्किट में पर्यटकों के आवागमन को जल्द से बहाल करने का आश्वासन दिया और पर्यटन क्षेत्र में रोजगार को बढाने पर भी बल दिया।

➖AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!