*नामांकन के साथ हीं चुनावी अखाड़े में उतरेंगे उम्मीदवार*
Advertisement
नवादा सामान्य, लोकसभा से प्रथम चरण में होने वाले 17वीं लोकसभा आम निर्वाचन2019 के विभिन्न राजनैतिक पार्टियों द्वारा घोषित प्रत्याशियों का नामांकन 25 मार्च को होगा।
नवादा लोकसभा से एलजेपी की टिकट से चुनाव लड़ेंगे चंदन कुमार,
नवादा लोकसभा से राष्ट्रीय समता पार्टी, सेकुलर की टिकट से चुनाव लड़ेंगे सांसद अरूण कुमार, तथा
नवादा लोकसभा से महागठबंधन की टिकट से चुनाव लड़ेंगीं विभा देवी।
उक्त तीनों दिग्गज प्रत्याशी 25 मार्च को नवादा समाहरणालय, नवादा में ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम के पास अपना- अपना नामांकन दाखिल करेंगे। प्रथम चरण के प्रत्याशियों में चुनावी पारा चढ़ने लगा है। नामांकन की तैयारी ज़ोरों पर है। नामांकन के साथ हीं भाग्य आज़माने चुनावी अखाड़े में उतरेंगे उम्मीदवार।