निर्वाचन की तैयारी की बैठक

*निर्वाचन की तैयारी*

गया : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में निर्वाचन की तैयारी को लेकर बैठक की गई। समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित बैठक में सभी थाने के पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी निर्वाचित निबंधन पदाधिकारी, अंचलाधिकारी उपस्थित थे।
Advertisement
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग इस बार सभी कार्यों को बहुत ही गंभीरता से ले रहा है। एक भी चूक होने पर चाहे कोई भी हो उसके विरुद्ध कार्रवाई निश्चित है। हमारा उद्देश्य है फ्री, फेयर एंड स्मूथ वे में इलेक्शन कंडक्ट कराना। उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में सभी मतदान केंद्रों पर भी वीवीपैट लगाया जाएगा और इसकी जानकारी सभी पदाधिकारियों को भी होनी चाहिए। जैसे ही बैलेट यूनिट पर मतदाता बटन दबाएगा उसके उपरांत 7 सेकंड तक वह भी वीवीपैट पर अपने अभ्यर्थी का नाम एवं चुनाव चिह्न दिख जाएगा। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों एवं निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों को भलनरेबुल मतदान केंद्रों और उसके क्षेत्र तथा संबंधित व्यक्ति को चिन्हित करने का निर्देश दिया। वहीं क्रिटिकल मतदान केन्द्रों को भी चिह्नित करने का निर्देश दिया। जिन मतदान केंद्रों पर विगत वर्ष के चुनाव में कोई घटना घटित हुई हो उसे क्रिटीकल मतदान केंद्रों की सूची में रखा जाता है। उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए सभी कोषांगो का गठन किया जा चुका है और सभी कोषांगो द्वारा विधिवत कार्य प्रारंभ कर दिया गया। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान व्यय कोषांग बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। इसलिए इससे संबंधित जो भी पदाधिकारी हैं इसकी तैयारी कर लें। साथ ही अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 107, सीसीएस, सीसीए-12 के तहत कार्रवाई हेतु प्रस्ताव भेजने का निर्देश सभी थाना को दिया गया तथा अनुमंडल पदाधिकारियों को बंधपत्र लेने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह कार्य आने वाले त्यौहार के मद्देनजर भी किया जाए। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों को मिलाकर एक क्लस्टर सेंटर बना लिया जाए। जहां से आवश्यकता पड़ने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी साथ ही आसपास के जिलों के बॉर्डर सीलिंग का कार्य भी अधिसूचना जारी होते ही कर देने का निर्देश दिया गया। उन्होंने सभी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी को सीपीएमएफ के ठहराव स्थल की तैयारी कर लेने का निर्देश दिया और उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में एक भी फोर्स सुरक्षित नहीं रहेगा सभी का डिपटेशन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के लिए रूट चार्ट बना लिया जाए। वाहनों को आरक्षित करने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया साथ ही कहा गया कि इस बार भी वीवीपैट के लिए भी अलग से वाहनों की जरूरत पड़ेगी इसे ध्यान में रखते हुए वाहनों को आरक्षित किया जाए। उन्होंने कहा कि वीवीपीएटी एवं ईवीएम के प्रति लोगों को जागरुक करने हेतु प्रदर्शन किया जाए लेकिन सुरक्षा बल के साथ। सामग्री कोषांग को निर्वाचन के लिए आवश्यक सामग्रियों का निविदा आमंत्रित कर लेने का निर्देश दिया गया। वहीं आदर्श मतदान केंद्रों को चिन्हित करते हुए उसकी तैयारी करने का निर्देश उप निर्वाचन पदाधिकारी को भी दिया गया। उन्होंने कहा कि कम्युनिकेशन प्लान बना लिया जाए तथा हेल्पलाइन नंबर 1950 का प्रचार किया जाए। सीविजील ऐप को डाउनलोड कर लेने का निर्देश उन्होंने दिया और कहा कि सिविजिल एप्प पर प्राप्त आवेदनों को ससमय निपटा लिया क्योंकि अगर ससमय नहीं निपटाया जाए तो इसमें अलार्म बजने लगता है। उन्होंने स्वीप अभियान के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में तेजी लाने का निर्देश जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को दिया तथा सभी निर्वाचन पदाधिकारी को एसिओर्ड मिनिमम फैसिलिटी को देख लेने का निर्देश दिया। जिसमें सभी मतदान केंद्रों पर मतदान केंद्र का नाम, मतदान केंद्र संख्या अंकित हो साथ ही पेयजल, रैंप,पुरुष महिला शौचालय, प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित हो। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को 28 फरवरी तक चेक पोस्ट तैयार कर लेने का निर्देश दिया। सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि अक्सर देखा जाता है कि मतदान के अंत में पीठासीन पदाधिकारी द्वारा ईवीएम के कंट्रोल यूनिट का क्लोज बटन नहीं दबाया जाता है इसकी वजह से मतगणना के समय अनावश्यक विवाद उत्पन्न होता है। सरस्वती पूजा के मद्देनजर उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों को पूर्व में घटित घटना स्थल के समीप के संदेहास्पद लोगों पर नजर रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जबरन चंदा वसूली कहीं नहीं हो इस पर नजर रखी जाए साथ ही पूजा पंडाल में चुनाव प्रचार हेतु कहीं कोई भावना को भड़काने वाली पोस्टर या कार्टून न हो इसे सुनिश्चित किया जाए। जुलूस के वैसे रास्ते जो धार्मिक स्थलों से होकर गुजरते हैं उन पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया साथ ही उन स्थलों पर वीडियोग्राफर रखने का भी निर्देश दिया गया उन्होंने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक स्तर पर शांति समिति की बैठक कर ली जाए साथ ही थाना स्तर पर भी शांति समिति की बैठक कर ली जाए। धार्मिक स्थलों के पास प्रकाश की वैकल्पिक व्यवस्था रखने का भी निर्देश दिया गया। साथ ही मेगा फोन भी रखने का निर्देश दिया गया उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने पर कार्रवाई का प्रावधान है। इसे सभी पुलिस पदाधिकारी अवगत हो लें तथा यदि कोई सोशल मीडिया के माध्यम से आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करता है तो तत्काल उसके विरुद्ध कार्रवाई करें। वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने कहा कि जब तक प्रतिमा का विसर्जन न हो जाए तब तक पुलिस पदाधिकारी अपने स्थल नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने शहरी क्षेत्र के 4 शास्त्र दुकानों का भी सत्यापन करवा लेने का निर्देश दिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी थानों में आर्म्स का भी सत्यापन करा लिया जाए और इसके लिए आदेश निर्गत किया जाए उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव के दौरान खासकर बिहार में मद्य निषेध पर भी फोकस रहेगा। इस दौरान पिछले 3 साल में मद्य निषेध के दौरान किए गए कार्रवाई की समीक्षा की गई। वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी थानों को शराब की दुकानों पर छापामारी करते समय नेम्ड एफआईआर करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा देखा जा रहा है कि थाना प्रभारी रेड करते हैं लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो रही है न ही नामजद प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। खास करके बेलागंज, चाकंद और मगध मेडिकल थाना क्षेत्र में छापामारी करने का निर्देश दिया गया। जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि अब तक 901 छापेमारी वर्तमान वित्तीय वर्ष में की गई है तथा 830 वाहन जप्त किए गए हैं, 301 प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा 183 व्यक्तियों को गिरफ्तारी हुई है। जिलाधिकारी ने इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया, सभी अंचलाधिकारी और थाना प्रभारियों द्वारा भूमि विवाद मामलों के निपटारा की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि आपके पास कोई आवेदक भूमि विवाद की समस्या लेकर आता है और आपके द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती है तथा उसके बाद अगर कोई घटना घटित होती है तो उसके लिए आप सीधे जिम्मेवार माने जाएंगे इसलिए यदि कोई शिकायत प्राप्त होती है तो उसका निपटारा जरूर करें। बैठक में उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी, नगर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, अपर समाहर्त्ता राजकुमार सिन्हा, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सभी पुलिस उपाधीक्षक/ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी मथुरा बड़ईक, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!