पेयजल समस्या के निराकरण हेतु जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित

*
डीएम अभिषेक सिंह का जिले भर में पेयजल आपूर्ति का निर्देश 

पेयजल समस्या के निराकरण हेतु जिला नियंत्रण कक्ष हुआ स्थापित*
गया : गर्मी के मौसम के अवसर पर पेयजल की समस्या एवं उपलब्धता की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने महसूस किया कि गया जिले में आम नागरिकों को पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए प्रतिदिन इसका अनुश्रवण करना आवश्यक है।
इसके लिए उन्होंने जिला स्तर पर एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की है। नियंत्रण कक्ष का वरीय प्रभार जिला पंचायती राज पदाधिकारी, गया श्री सुनील कुमार (मोबाइल नंबर 82102 07754) को दिया गया है। जिला नियंत्रण कक्ष को दो पाली में चलाया जा रहा है। प्रथम पाली पूर्वाह्न 6:00 बजे से मध्याह्न 12:00 बजे तक एवं द्वितीय पाली मध्याह्न 12:00 बजे से अपराहन 6:00 बजे तक निर्धारित किया गया है।
प्रथम पाली में राकेश कुमार, लिपिक जिला प्रोग्राम कार्यालय, गया (मोबाइल नंबर 95 23855363) और श्री जूनू हंसदा, कार्यालय परिचारी, जिला सामान्य शाखा गया (मोबाइल नंबर 77660 76722) की प्रतिनियुक्ति की गई है। द्वितीय पाली मध्याह्न 12:00 बजे से अपराह्न 6:00 बजे तक के लिए रामजतन पासवान, नियोजित लिपिक, जिला अभिलेखागार, गया तथा आनंद मोहन मिश्रा कार्यालय परिचारी, जिला प्रोग्राम कार्यालय (मोबाइल नंबर 7766 076933) की प्रतिनियुक्ति की गई है। इन मोबाइल नंबरों पर पेयजल समस्या ग्रस्त क्षेत्र की जनता द्वारा पेयजल की समस्या से अवगत कराने पर इनके द्वारा पेयजल की समस्या के त्वरित निराकरण हेतु संबंधित क्षेत्र के अभियंता एवं कर्मी को सूचित किया जाएगा।
नगर पंचायत टिकारी में पेयजल समस्या के निराकरण हेतु स्थापित नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 0631- 22 72009 है। जिन पदाधिकारियों को जिम्मेवारी दी गयी है ,वे हैं कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत टिकारी श्री नलिन कुमार (मोबाइल 87091 15343 एवं 85444 12328), कनीय अभियंता श्री अंजनी कुमार शर्मा (मोबाइल नं0 99346 18933) एवं जल आपूर्ति हेतु प्रभारी कर्मी श्री नारायण सिंह (मोबाइल नंबर 62020 01828)।
नगर पंचायत शेरघाटी में पेयजल समस्या के निराकरण के लिए जिन पदाधिकारियों एवं कर्मियों को जिम्मेवारी दी गई है उनमें है श्री मिथिलेश यादव (मोबाइल नंबर 99734 5 2141) श्री सुबोध कुमार प्रभारी कनीय अभियंता (मोबाइल नंबर 94306 11306) श्री महेंद्र यादव (मोबाइल नंबर 77658 05384) श्री रविंद्र कुमार चौधरी (मोबाइल नंबर 88639 01454)।
नगर पंचायत बोधगया में जलापूर्ति की जिम्मेदारी जिन कर्मियों को दी गई है उनके विवरण निम्नलिखित हैं। ऑपरेटर श्री मधुसूदन हेंब्रम (मोबाइल नंबर 95 079 33959) और हेल्पर श्री पुरुषोत्तम कुमार (मोबाइल नंबर 87890 27631), श्री विनय कुमार (मोबाइल नंबर 62013 36209) और हेल्पर श्री दिनेश कुमार (मोबाइल नंबर 6202 243 797), मो0 रागिब समी खान (मोबाइल नंबर 86515 24663) और हेल्पर श्री विक्रम कुमार (मोबाइल नंबर 99348 91083), श्री नीरज कुमार (मोबाइल नंबर 88253 60885) और हेल्पर श्री नीरज कुमार (मोबाइल नंबर 87897 80784 ,श्री राजेश कुमार इलेक्ट्रिशियन (मोबाइल नंबर 99739 92451) और हेल्पर श्री त्रिपुरारी कुमार (मोबाइल नंबर 95726 35587) तथा जल आपूर्ति प्रभारी कनीय अभियंता श्री आर एन शुक्ला (मोबाइल नंबर 79825 31895) हैं।
गया शहरी क्षेत्र के लिए बुडको के सहायक अभियंता मो0 तौफीक आलम (मोबाइल नंबर 70043 93281), सहायक अभियंता श्री ए के सिंह (मोबाइल नंबर 94312 55943), कनीय अभियंता मो0 तकी अनवर (मोबाइल नंबर 85444 13019), सहायक अभियंता श्री प्रकाश झा (मोबाइल नंबर 82106 76858) को जिम्मेवारी दी गई है। इसके अलावे शहरी क्षेत्र के जलापूर्ति केंद्र के पंप चालकों का नाम एवं निर्धारित समय के साथ मोबाइल नंबर की सूची भी जारी की गई है।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!