वजीरगंज को बदलने के लिए दें वोट : चिंटूभैया
विजयादशमी के मौके पर युवा प्रत्याशी चितरंजन कुमार चिंटूभैया ने कहा तुरही बाजा छाप है अपना, अबकी सजेगा नया वजीरगंज का सपना। बचाना है वजीरगंज के स्वाभिमान, तभी बढ़ेगा वजीरगंज का शान।
भूलें नहीं, तुरही बाजा छाप पर बटन दबाएं, वजीरगंज को ठगेरा प्रत्याशी से बचाएं। तभी होगा असत्य पर सत्य का विजय, उपेक्षित वजीरगंज का विकास। अबकी पार्टी से ऊपर उठ कर वजीरगंज के विकास के लिए करें वोट। तुरही बाजा छाप पर भारी मतों का जब लगेगा छाप, इस बार वजीरगंज को बदलने के लिए वोट दें आप। सुनहरा मौका है वजीरगंज का क़िस्मत बदलने का। हर बार देखा पार्टी को, इस बार देखो साथी को, वजीरगंज के बेटा को। वोट दो, चिंटू बउआ को, छोड़ो पार्टी पउआ को। बहुत ठगाया, अब ना ठगाओ, 28 अक्टूबर को वजीरगंज में परिवर्तन के लिए देना वोट। यही विनती बारंबार
➖AnjNewsMedia