बिहार सूबे में सत्ता परिवर्तन ज़रूरी : मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री डा. रेणु कुशवाहा |
गया : क्रिकेट फाईनल मैच के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री रेणु कुमारी कुशवाहा ने कहा जीवन में खेल का बड़ा महत्व है। उन्होंने आगे कहा खेल से युवा ऊर्जांवित होते हैं। हम लोग वजीरगंज को नया वजीरगंज बनाने के लिए कटिबद्ध हैं। सूबे की सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा बिहार में कहीं सुशासन नहीं दिखता है। शिक्षा और सड़क की हालत बद से बत्तर हो चुका है। वहीं हाल स्वास्थ्य तथा अन्य विभागों में भी है। बिहार बदहाल है। ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने की ज़रूरत है। प्रदेश की दल-बदलू सरकार सिद्धांत विहीन है। ऐसी स्वार्थी सरकार से विकास की उम्मीद नहीं। सरकार बदलने से हीं बिहार बदलेगा। जलजीवन हरियाली योजना बिहारवासियों को ठगने की योजना है। ऐसी सरकार से सावधान रहें। समय आ गया है विक्रमी सरकार को उखाड़ फेंकने की। बिहार में सत्ता परिवर्तन जरूरी है।
फाईनल मैच कप जीती विजेता संस्कार तथा उपविजेता रही भरेती |
वजीरगंज में आज क्रिकेट फाईनल मैच खेला गया। टूर्नामेंट के टीमों से निकले हुए दो टीम भरेती बनाम संस्कार क्रिकेट क्लब के बीच फाईनल मैच हुआ। दोनों टीम के बीच रोमांचक मुक़ाबला हुआ। फाईनल मैच में भीड़ने वाले टीम में जोरदार मुक़ाबला हुई। फाईनल मैच को लेकर खेलाड़ियों में उत्साह भरा रहा। इस मैच में संस्कार क्लब के खिलाड़ी अपना जौहर दिखाते हुए जय वजीरगंज क्रिकेट टूर्नामेंट का कप जीती। इस मौके पर विजेता तथा उपविजेता टीम के खेलाड़ियों को मुख्य अतिथि ने सम्मानित की। विजेता टीम संस्कार ने कप जीत कर बेहद खुश हुआ। कड़ी मेहनत का फल उसे हासिल हुआ।
इस फाईनल मैच का बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री डा. रेणु कुमारी कुशवाहा थीं तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में विजय कुमार कुशवाहा थे। जय वज़ीरगंज क्रिकेट टूर्नामेन्ट आओ खेलें 20–20 क्रिकेट का फाईनल मैच संपन्न हो गया। वज़ीरगंज हाई स्कूल मैदान में इस टूर्नामेंट का समापन हुआ।
उक्त मौके पर बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित होकर खेलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। जय वजीरगंज टूर्नामेंट का आयोजक थे चित्तरंजन कुमार चिन्टूभईया। उन्होंने कहा फ़ाईनल क्रिकेट मैच के विजेता टीम को मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री डा. रेणु कुमारी कुशवाहा ने कप प्रदान कर खेलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा खेलाड़ियों को उत्साहित करते रहना प्राथमिकता है। खेल के जरीय ग्रामीण इलाके में खेल को बढ़ावा मिलेगा। इसी लक्ष्य को लेकर खेल प्रतिभा को निखारना आवश्यक है। मौके पर हरेराम पासवान, श्याम कन्हैया, कमला सिंह, पुलस्कर कुमार, दिलीप सिंह, जीप अंजू देवी, बजरंगी सिंह इत्यादि गणमान्य तथा अन्य जन उपस्थित थे। – अंज मीडिया प्रस्तुति