लॉकडाउन उपरांत हो रही परीक्षा की आज आख़िरी दिन
गया : गया कॉलेज गया में चल रहे बीए, बीएससी, बीकॉम पार्ट-1, सेशन 2018- 2021 के परीक्षा की आज आख़िरी दिन है।
कड़ाके की ठंड में इंम्तहान दे रहे छात्र- छात्राओं ने बताया कि परीक्षा बहुत अच्छे तरीके से चल रही है। लॉकडाउन में घर में जो पढ़ाई की वह काम आ रहा है।
परीक्षा कदाचारमुक्त तथा शांतिपूर्ण माहौल में चल रहा है। आज परीक्षा का अंतिम दिन है।
परीक्षार्थियों ने कहा कि प्रश्न बहुत ही अच्छा था, कुछ सरल तो कुछ जटिल था। फिर भी कुल मिला कर बेहतर था। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ट थे।
भीषण ठंड में बच्चे परीक्षा देने जा रहे हैं। जाहिर हो गया सहित औरंगाबाद तथा नवादा का परीक्षा सेंटर गया कॉलेज गया में है।
परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों ने कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए कॉलेज परिसर में अलाव जला कर तापते दिखे। ताकी कंपकंपाती ठंड से राहत मिले। बीते कल का यह नजारा है। कल दिन भर गहना कुहरा आसमां में छाया रहा।
कोविड19 महामारी के लॉकडाउन के विषम परिस्थिति के उपरांत यह परीक्षा हो रही है। विदित हो यह परीक्षा 12 जनवरी 2021 को प्रारंभ हुआ। जिसका आज आख़िरी दिन है।
परीक्षार्थियों में परीक्षा को लेकर उत्साह दिखा। क्योंकि वह पार्ट-1 के परीक्षा पास कर पार्टी-2 की ओर अग्रसर होंगे। सच, उत्साह तो लाज़मी है।
➖AnjNewsMedia