बौद्धधर्मगुरू दलाईलामा से तपोवन भ्रमण की माँग

*बौद्धधर्मगुरू दलाईलामा से तपोवन भ्रमण की माँग*
Advertisement

बिहार/गया : बौद्धधर्मगुरू दलाईलामा से ग्रामीणों ने माँग की है कि गया जिले के बुद्ध की प्राचीन तप:स्थली तपोवन तथा कुर्किहार का भ्रमण कर बुद्ध स्थल को विकसित करें। ज्ञात हो तपोवन प्रभु बुद्ध का प्राचीन तप:भूमि है। जहाँ बुद्ध कठोर तपस्या कर ज्ञान प्राप्ति के लिए आगे की यात्री के तत्पश्चात बोद्धिवृक्ष के पास उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुई। तपोवन में बुद्ध की भव्य मूर्ति भी स्थापित की गई है। जो आकर्षक है। वहीं कुर्किहारगढ़ बुद्ध की मूर्तियों के लिए प्रसिद्ध है। जहाँ आज भी भूमि उत्खनन में बुद्ध की बेशक़ीमती मूर्ति ज़मीन से खुदाई के दौरान निकलती है। बोधगया पधारे ! तिब्बती बौद्धधर्म गुरू के भ्रमण से इस स्थल का विकास हो सकता है। सच, प्रभु बुद्ध से जुड़े इन मशहूर स्थलों को बौद्धधर्मगुरू दलाईलामा को भ्रमण- दर्शन करनी चाहिए।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!