ब्याह रचा वजीरगंज लौटे प्रभु श्रीसीताराम


जसीडीह झुनुकिया आश्रम में प्रभु श्रीसीताराम विवाह महोत्सव धूमधाम से मना
Advertisement

महोत्सव की आकर्षक छंटा मनमोहक रहा

गया : झारखंड जसीडीह स्थित झुनुकिया आश्रम में आयोजित हुआ प्रभु श्रीसीताराम विवाह महोत्सव। वजीरगंज से जसीडीह गई श्रीसीताराम की बारात लौटी। मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम तथा जनक दुलारी सीता माता का महोत्सव मनाया गया। जो देखते हीं बना।

ब्याह रचा वजीरगंज लौटे प्रभु श्रीसीताराम, AnjNewsMedia
प्रभु श्रीसीताराम विवाह महोत्सव धूमधाम से मना : वजीरगंज से गया श्रीराम की बारात

समाजसेवी सह युवा नेता चितरंजन कुमार चिंटूभईया ने कहा प्रभु श्रीसीताराम की बारात वजीरगंज से चली और जसीडीह झुनुकिया आश्रम पहुँची। वहाँ बारातियों की भव्य स्वागत किया गया। पूरी भव्यता के साथ प्रभु श्रीसीताराम की बारात गाजे- बाजे के साथ निकली। धूमधाम के साथ बारात मिलन हुआ। चितरंजन कुमार चिंटूभईया ने बताया कि श्रीसीताराम विवाह महोत्सव अपने- आपमें अनोखापन लिए हुए, प्रेरणाप्रद रहा। श्रीरामसीता के आदर्श को अपना कर चलने की ज़रूरत है। वजीरगंज प्रखंड से श्रीसीताराम वार्षिक विवाहोत्त्सव में बारात गई और श्रीसीताराम का विवाह हुआ। विवाहोपरांत श्रीसीताराम की विदाई हुई। उन्होंने कहा मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीसीताराम के आदर्शों को प्रस्तुत किया यह विवाह महोत्सव।

ब्याह रचा वजीरगंज लौटे प्रभु श्रीसीताराम, AnjNewsMedia
महोत्सव में पीठाधीश करूणानिधान शरण महाराजजी
तथा स्वामी प्रभंजनानंद महाराजजी का रहा अहम योगदान

रोचक महोत्सव देखते हीं बना। कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति से रात गुलज़ार रहा। मनमोहक गायन तथा नाट्य प्रस्तुति से लोग आनंद विभोर हो उठे। नाचते- गाते, गाजे- बाजे के साथ प्रभु श्रीसीताराम विवाह महोत्सव संपन्न हुआ। महोत्सव को आकर्षक तथा सफल बनाने में रामभक्तगणों की बड़ी भूमिका रही। इस महोत्व को लेकर रामभक्तों में उल्लास हीं उल्लास दिखा। यह महोत्सव अयोध्या के श्रीमहाराजजी झुनकी पीठाधिश्वर करूणानिधान शरण की देखरेख में संपन्न हुआ। श्रीसीताराम विवाह महोत्सव के मौके पर जसीडीह में स्वामी प्रभंजनानंद शरण ने अपनी गायकी से रामभक्तगण को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने प्रभु श्रीसीताराम के जीवन पर आधारित कई गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी। विवाह महोत्सव की शोभा बेहद आकर्षक मनभावन, मनलुभावन रहा। जनक दुलारी सीता से ब्याह रचा प्रभु श्रीराम वजीरगंज वापस हुए। श्रीसीताराम विवाह महोत्सव आनंददायक तथा प्रेरणात्मक रहा।- अंज न्यूज मीडिया प्रस्तुति

ब्याह रचा वजीरगंज लौटे प्रभु श्रीसीताराम, AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!