मंगोलिया के राष्ट्रपति ने बुद्ध प्रतिमा का किये पूजा-अर्चना
गया : मंगोलिया के महामहिम राष्ट्रपति *खल्तमागीन बत्तुल्ग* के गया के धरती पर आगमन के अवसर पर बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर आयुक्त मगध प्रमंडल असंगबा चुबा आओ, मगध क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक पारस नाथ, जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर तथा वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा, विमानपत्तन निदेशक दिलीप कुमार ने हाथ मिलाकर उनका अभिनन्दन किया। इस अवसर पर महाबोधि मंदिर के पुजारीगण खादा ओढ़ाकर कर महामहिम का पारम्परिक स्वागत किया।
मंगोलिया के राष्ट्रपति ने बुद्ध प्रतिमा का की पूजा- अर्चना |
मंगोलिया के महामहिम राष्ट्रपति हवाई अड्डा से महाबोधि मंदिर पहुंचकर भगवान बुद्ध की प्रतिमा की विधिवत पूजा अर्चना की। इस अवसर पर महाबोधि मंदिर के मुख्य पुजारी भंते चलिन्दा ने मंत्रोच्चार कर विधि पूर्वक पूजा संपन्न करायी। महामहिम राष्ट्रपति ने महाबोधि वृक्ष के दर्शन किए एवं उसे नमन किया।
महाबोधि मंदिर में पूजा के उपरांत महाबोधि मंदिर के सभागार में ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार के माननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार द्वारा उन्हें महाबोधि मंदिर के प्रतिकृति का स्मृति चिन्ह तथा महाबोधि वृक्ष के टूटकर गिरे सूखी डाली से बने चूर्ण को उन्हें भेंट स्वरूप प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा उनके स्वागत में स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया उन्होंने मंगोलिया के महामहिम राष्ट्रपति को बोधगया एवं महाबोधि मंदिर पधारने के लिए गया जिला प्रशासन, बीटीएमसी एवं बिहार सरकार की ओर से धन्यवाद ज्ञापन किया।इस अवसर पर बीटीएमसी के सचिव एन दोरजे एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।
मंगोलिया के महामहिम राष्ट्रपति ने इसके उपरांत 80 फीट बुद्ध प्रतिमा एवं मंगोलियन मंदिर का भ्रमण किया
मंत्री, आयुक्त, डीएम तथा एसएसपी ने मंगोलियाई राष्ट्रपति का किये ज़ोरदार स्वागत |