मतदान प्रतिशत बढ़ोतरी के लिए मतदाता जागरूकता

*5 वर्षों में मत देने का मौका आता*
Advertisement
*मतदान का अधिकार हमारा सबसे बड़ा अधिकार है और इसमें सब के मतों का मूल्य बराबर है। इसलिए इसका प्रयोग 11 अप्रैल 2019 को निश्चित रूप से करें। अपने अभिभावकों एवं पड़ोसियों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें*

गया : गया कॉलेज के मुंशी प्रेमचंद्र सभागार में लोक सभा आम निर्वाचन – 2019 के लिए 11 अप्रैल 2019 को गया में होने वाले मतदान के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन स्वीप कोषांग गया द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन योगेश कुमार सागर, सहायक समाहर्ता, गया के कर कमलों से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर नगर आयुक्त कंचन कपूर, उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी, उप निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला आईकन पीडब्ल्यूडी कुमारी निधि, प्रभारी प्राचार्य गया कॉलेज ने सहयोग किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगेश कुमार सागर ने कहा कि मतदान का अधिकार हमारा सबसे बड़ा अधिकार है और इसमें सब के मतों का मूल्य बराबर है। इसलिए इसका प्रयोग 11 अप्रैल 2019 को निश्चित रूप से करें। उन्होंने कहा कि आप सभी युवा मतदाता हैं इसलिए अपने अभिभावकों एवं पड़ोसियों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें ताकि वे निश्चित रूप से मतदान करने जाएं। उन्होंने कहा कि सी -विजील ऐप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति चुनाव से संबंधित शिकायत दर्ज करा सकता हैं। इस पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। इसके अतिरिक्त टोल फ्री नंबर 1950 से चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी ली जा सकती है। इसके अलावा उन्होंने eci.nic.in के वेबसाइट पर जाकर के भी निर्वाचन से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके पूर्व उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा स्वीप के अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 5 वर्षों में एक बार मत देने का अवसर प्राप्त होता है। इसका प्रयोग निश्चित रूप से करना चाहिए। इस अवसर पर उप निदेशक जनसंपर्क ने स्वीप की आवश्कता के संबंध में जानकारी दी तथा स्वीप के अंतर्गत चलाए जा रहे कार्यक्रमों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान जरूरी है। मतदान में सबकी भागीदारी होगी तभी लोकतंत्र मजबूत होगा। जिला आइकन पीडब्ल्यूडी श्रीमती कुमारी निधि ने पेंटिंग के माध्यम से लोगों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!