चुनावी पोस्टल बैलेट : सासाराम स्थित तीन प्रशिक्षण केंद्र और औरंगाबाद स्थित एक प्रशिक्षण केंद्र सुविधा केंद्र के रूप में स्थापित है। वहाँ मतदान में लगे सरकारी कर्मचारी पोस्टल बैलेट के जरीय अपना- अपना मतदान कर रहे हैं। काराकाट संसदीय क्षेत्र के ज़िला निर्वाची पदाधिकारी पंकज दीक्षित के अनुसार सासाराम के डीएवी अदमापुर में जिले के सभी मतदान अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने 9 से 12 मई तक पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना मतदान करेंगे । ज्ञात हो 15 मई को पुलिस केंद्र डेहरी में समस्त विभागीय सुरक्षाकर्मी तथा 16 मई को समस्त चतुर्थवर्गीय कर्मचारी बाजार समिति तकिया में मतदान करेगें, जिसकी पुख्ता व्यवस्था किया गया है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा बक्सर तथा सासाराम सुरक्षित संसदीय क्षेत्र के मतदान से जुड़े कर्मचारी भी इस कार्य में लगे हैं। डीएम श्री दीक्षित ने कहा वहीं इसके अलावे काराकाट संसदीय क्षेत्र में पड़ने वाले नवीनगर, ओबरा तथा गोह विधानसभा क्षेत्र के कर्मियों के लिए अम्बिका पब्लिक स्कूल औरंगाबाद में सुविधा केंद्र स्थापित किया गया है। वहाँ समस्त कर्मी 8 से 10 मई तक अपने- अपने मताधिकार का प्रयोग लोकतंत्र के महा उत्सव के तहत मतदान करेंगे। लोकतंत्र के महा त्योहार में सरकारी कर्मियों के वोट लोकतंत्र के महा पर्व को मजबूति प्रदान करेगा। जिससे लोकतंत्र मजबूत होगा हीं, अपना मताधिकार का सार्थक उपयोग होगा। ताकी मतदान से कोई छूटे नहीं। सच, वोट, लोकतंत्र की मजबूति के लिए वरदान सा है। वोट की ताक़त से हीं केन्द्र में मजबूत सरकार का गठन होता है। वास्तव में वोट सबों का अधिकार है। इससे कोई वंचित ना रहे, चुनाव आयोग की प्राथमिकता में शामिल है। छठे चरण 12 मई और आख़िरी, सातवें चरण 19 मई के चुनाव की तैयारी ज़ोरों पर है। वहीं 23 मई को होने वाले मतगणना की भी तैयारी जारी है। लोकसभा चुनावी महापर्व 2019 इस तरह मतदान के साथ हीं साथ मतगणना की ओर बढ़ चला है। बस, थोड़ा इंतज़ार ! सब्र करें। जनता मालिक की फ़ैसला अभी इवीएम में क़ैद है। वह 23 मई को सफलता रूपी बहुमत के साथ आज़ाद होगा। इस तरह लोकतंत्र का महापर्व सफलतापूर्वक सार्थक होगा। जिससे दिल्ली की सिंहासन की इतिहास रचा जाएगा। उस महा शुभ दिवस का, सबों को इंतज़ार है। ना जाने, वो शुभ दिन किसका होगा ? किसकी सत्ता होगी ? अबकी बार, किसकी बारी, आकलन जारी।