गया : जिला पदाधिकारी गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा आज मानपुर प्रखंड के कईया पंचायत अंतर्गत प्रवासी श्रमिकों द्वारा मधुमक्खी पालन क्लस्टर सेंटर का निरीक्षण करते हुए महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र तथा उपस्थित श्रमिकों को आवश्यक निर्देश दिए।
उपस्थित श्रमिकों द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा मधुमक्खी पालन हेतु उन्हें 100 बक्से उपलब्ध कराए गए हैं, जिसके माध्यम से मधुमक्खी पालन का कार्य किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी ने महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र को निर्देश दिया कि श्रमिकों के साथ अच्छी तरह समन्वय स्थापित करते हुए उन्हें यथासंभव सहयोग दें ताकि मधुमक्खी पालन का कार्य और अच्छी तरह किया जा सके। श्रमिकों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा उत्पादित मधु को 90 से ₹100 प्रति किलोग्राम खरीदा जा रहा है, जबकि उत्पादन कीमत लगभग ₹70 होता है। जिला पदाधिकारी ने श्रमिकों तथा महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र से कहा कि आप अपने मधु उत्पादन की स्वयं पैकेजिंग तथा ब्रांड का निर्धारण करते हुए इसकी बिक्री करें ताकि आप को अधिक से अधिक मुनाफा प्राप्त हो सके। मधु उत्पादन क्लस्टर सेंटर को बढ़ावा देने हेतु प्रोसेसिंग मशीन को स्थापित करने की योजना के बारे में बताया गया।
जिला पदाधिकारी ने श्रमिकों तथा महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र को निर्देश दिया कि वे निबंधित श्रमिकों के माध्यम से मधु उत्पादन में तेजी लावे ताकि कोरोना काल में बाहर से आए प्रवासी श्रमिकों को अधिक से अधिक काम उपलब्ध कराया जा सके तथा सरकार एवं जिला प्रशासन की मंशा को सफल बनाया जा सके। उन्होंने जिले में आए सभी प्रवासी श्रमिकों से अपील किया है कि वे जिस काम में लगे हुए हैं, उसे अच्छी तरह करें। सरकार तथा जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करने हेतु तत्पर है।
– AnjNewsMedia