मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल का वितरण

 दिव्यांगजनों को दिया मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल
Advertisement

गया : खान एवं भूतत्व विभाग के प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना के तहत सामाजिक सुरक्षा कोषांग के माध्यम से क्रय किए 100 मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल में से 19 मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल का वितरण  जिला परिषद् कैम्पस में माननीय विधायक गया, डॉक्टर प्रेम कुमार द्वारा किया गया।

मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल का वितरण, AnjNewsMedia, Distribution of motorized tricycles
दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल

 इससे पूर्व 43 मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल का वितरण माननीय सांसद गया द्वारा किया गया था। आज के वितरण कार्यक्रम में गया नगर विधायक, डा0 प्रेम कुमार के हाथों पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 19 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल दिया गया, शेष 07 दिव्यांगजन किसी कारणवश कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाए, उन्हें उनकी सुविधानुसार मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर उपस्थित माननीय नगर विधायक, डाॅ0 प्रेम कुमार द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा गया कि इससे दिव्यांगजनों को काफी लाभ होगा। माननीय विधायक द्वारा बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। 

माननीय विधायक  ने सभी दिव्यांगजनों को इस बात का आश्वासन दिया कि वे प्रयास करेंगे कि आने वाले समय में 80 प्रतिशत से कम दिव्यांगता वाले लोगों को भी इस योजना से लाभान्वित करने के लिए दिशा-निर्देश में आवश्यक परिवर्तन किए जाए। शेष मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल के वितरण हेतु  प्राप्त आवेदनों की जांच की जा रही है। सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, गया द्वारा बताया गया कि जिले के 41,436 दिव्यांगजनों को प्रति 400/- दर से पेंशन का भुगतान किया जा रहा है एवं प्रखण्डों में समय-समय पर शिविर का आयोजन कर दिव्यांगता प्रमाण-पत्र बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजनान्तर्गत जिले के 13 दिव्यांगजनो को 100000.00 (एक लाख) का एफ0डी0 किया गया है। मुख्यमंत्री सामर्थ्य योजना अंतर्गत दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल का वितरण किया जा रहा है। इस अवसर पर माननीय नगर विधायक, डाॅ0 प्रेम कुमार के अतिरिक्त श्री संतोष ठाकुर, डी0पी0एम0, संजय कुमार, एवं सामाजिक सुरक्षा कोषांग के कर्मी उपस्थित थे।

AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!