मोदी सरकार के साढ़े छह साल के कार्यकाल में सर्वकालिक उच्च स्तर के करीब डीजल – पेट्रोल के दाम – कांग्रेस
Advertisement
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, अशोक सिंह, अमरजीत कुमार, टिंकू गिरी, शिव कुमार चौरसिया, सुनिल कुमार राम, विनोद बनारसी, लाडला आलम, सुरेन्द्र मांझी आदि ने कहा कि मोदी सरकार अपने साढ़े छह साल के कार्यकाल में डीजल – पेट्रोल से २०,००००० ( बीस लाख ) करोड़ रुपया देशवासियों से टैक्स के रूप में वसूल किया है। मई 2014 के बाद मोदी सरकार डीजल पर 820% एवम् पेट्रोल 258% तक एक्सर्साइज टैक्स बढ़ाने का काम किया।
नेताओ ने कहा की मोदी सरकार के लूट के कारनामे यह है कि 26 मई 2014 में जब मोदी जी सत्ता में आए थे तब कच्चा तेल का कीमत भारतीय मुद्रा में 6330 ₹/बैरल था तथा उस समय डीजल 55 ₹/लीटर एवम् पेट्रोल 71₹/ लीटर था, परंतु अभी कच्चे तेल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय मुद्रा में 3725₹/ बैरल है, परंतु डीजल 74₹/लीटर एवम् पेट्रोल 84₹/लीटर खरीदने को जनता मजबुर है।
नेताओ ने कहा की मोदी सरकार के डीजल – पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ा कर विगत साढ़े छह वर्षो से जारी लूट के खेल को जन, जन में फैलाएगी।
– AnjNewsMedia