राशन कार्ड में आधार कार्ड लिंक अनिवार्य


राशन कार्ड में आधार कार्ड लिंक नहीं होने पर राशन कार्ड होगा रद्द
Advertisement


गया : अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, गया के प्राप्त पत्र में बताया गया की जिला पदाधिकारी, गया की अध्यक्षता में विगत 5 जुलाई, 2019 को संपन्न आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में दिए गए निर्देश के अनुसार पी०ओ०एस० विधि से खाद्यान्न वितरण प्रारंभ करने के नियमित RC1 एवं RC2 में शत-प्रतिशत आधार सीडिंग किया जाना है। 
राशन कार्ड में आधार कार्ड लिंक अनिवार्य
आदेश :
राशन कार्ड में आधार कार्ड लिंक करना हुआ जरुरी
उक्त आलोक में अनुमंडल कार्यालय, सदर, गया अंतर्गत स्थित सभी प्रखंड/ निगम क्षेत्र के कार्डधारी को सूचित किया जाता है कि इस सूचना प्रकाशन के 1 सप्ताह के अंदर यथा दिनांक 25 जुलाई, 2019 तक कार्ड में अंकित सभी लाभुक का आधार कार्ड की छाया प्रति क्रमशः संबंधित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कार्यालय/अनुमंडल कार्यालय, सदर, गया में जमा करना सुनिश्चित करेंगे। उक्त तिथि तक RC1 एवं RC2 के लिए छूटे हुए राशन कार्डधारी द्वारा आधार कार्ड की छाया प्रति जमा नहीं करने की स्थिति में भौतिक सत्यापन कराते हुए राशन कार्ड रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए राशन कार्ड धारक स्वयं जिम्मेदार होंगे। जाहिर हो राशन कार्ड में आधार कार्ड लिंक करना अनिवार्य है वर्ना राशन कार्ड रद्द हो सकता है


– लेखक-पत्रकार अशोक कुमार अंज की लेखनी 
कुछ खास, जरा हट के 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!