जिला प्रशासन गया
गया : लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर जिला प्रशासन गया द्वारा कोविड-19 प्रबंधन, सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, नियंत्रण कक्ष की स्थापना, स्वास्थ्य सेवाएं सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं के अनुपालन हेतु जिला दंडाधिकारी गया श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में छठ पर्व के अवसर पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की ब्रीफिंग संग्रहालय गया के सभागार में की गई।
जिला पदाधिकारी ने ब्रीफिंग में निर्देश दिया कि जहां 4 फीट से गहरा पानी है वहां बैरिकेटिंग अवश्य करें तथा आवश्यक सभी सूचनाओं से संबंधित साइनेज लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट रूप से निदेश दिया कि संपूर्ण जिला में छठ के दौरान भोज्य/ प्रसाद वितरण/ सांस्कृतिक कार्यक्रम/ मेला/ तमाशा इत्यादि का आयोजन नहीं किया जाएगा।
अधिक से अधिक लोगों को घर पर ही छठ व्रत करने हेतु इसे पूजा आयोजन समिति एवं स्थानीय प्रशासन के सहयोग से सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिया कि जहां तालाबों/ नदियों में गढ़े हैं वहां बैरिकेडिंग एवं रस्सी लगावे ताकि कोई दुर्घटना ना हो सके तथा संबंधित स्थानों पर पर्याप्त साइनेज लगाएं। छठ घाट पर किसी प्रकार की दुकानें यथा खिलौना, झूला, ठेला, मेला इत्यादि लगाने की अनुमति नहीं होगी।
छठ घाट को समय-समय पर अर्घ्य के पूर्व एवं अर्घ्य के बाद सैनिटाइज कराने का निर्देश नगर निगम, नगर निकाय एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया है। जिला पदाधिकारी ने कहा कि छठ पर्व के अवसर पर नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था की गई है जिसका दूरभाष संख्या 0631 2222253 है। नियंत्रण कक्ष में पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति तीन पालियों में की गई है।
जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी थाना अध्यक्ष, सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि छठ पर्व के अवसर पर कोविड-19 के परिपेक्ष्य में ऑडियो मैसेज का प्रसारण/ माइकिंग कराया जाए ताकि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के अधिक से अधिक लोग जिला प्रशासन गया के उपरोक्त निर्देशों से अवगत हो सकें। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि माइकिंग संबंधी संदेश ऑडियो के रूप में तैयार कर गया डिस्टिक व्हाट्सएप ग्रुप तथा मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप में डाला गया है।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि खतरनाक घाटों पर गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति की गई है ताकि किसी प्रकार की घटना होने पर त्वरित कार्रवाई हो सके।
इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार ने कहा कि छठ पर्व के अवसर पर शहरी ट्रैफिक व्यवस्था को रेगुलेट किया जाएगा। उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक यातायात को कहा कि आज ही ट्रैफिक प्लान मैप तैयार कर व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए।
जिला दंडाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी संयुक्त आदेश में छठ पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था, शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति पर्याप्त संख्या में की गई है। सभी महत्वपूर्ण घाटों को चार (04) सुपर जोन में विभक्त किया गया है साथ ही 29 सेक्टर में इन घाटों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है, जोन- 1 के लिए अपर समाहर्ता गया श्री मनोज कुमार को ज़ोन-1 के वरीय पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त की गई है। इसके अंतर्गत पिता महेश्वर घाट, मल्लाह टोली, सीढ़िया घाट, ब्राह्मणी घाट, महादेव घाट, रामेश्वर घाट, सूर्य कुंड घाट, देवघाट, रामशिला सरोवर, धोबिया घाट, गोविंदपुर तालाब वार्ड संख्या पांच (प्रेतशिला रोड गुमटी के पार), बिंदेश्वरी घाट वार्ड नंबर 14 (फल्गु नदी के किनारे किरानी घाट के उत्तर) शामिल है।
ज़ोन -2 में अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री नरेश झा की प्रतिनियुक्ति की गई है, जिसके अंतर्गत सीताकुंड घाट, सूर्य पोखरा तालाब खंजाहांपुर मानपुर, भास्कर घाट लखीबाग मानपुर, दिनकर घाट जनकपुर मानपुर, बाला पर भूसुंडा (सीताकुंड से उत्तर नदी में), लखीबाग डालमिया कंपाउंड रोड नंबर 4 (नदी किनारे), लखीबाग मानपुर सिक्स लेन पुल के नीचे (पूरब तरफ दक्षिण दिशा में) शामिल है।
जोन -3 के वरीय पदाधिकारी के रूप में श्री सुमन कुमार उप विकास आयुक्त के प्रतिनियुक्ति की गई है, जिसके अंतर्गत रुकमिणी तलाव घाट, झारखंडी महादेव घाट (दंडीबाग पंपिंग हाउस के पास), आईटीआई पॉलिटेक्निक घाट, केंदुई घाट (सूर्य मंदिर), केंदुई घाट -1, केंदुई घाट- 2 सम्मिलित है।
जोन 4 के वरीय पदाधिकारी श्री संतोष कुमार श्रीवास्तव अपर समाहर्ता विभागीय जांच गया की प्रतिनियुक्ति की गई है, जिसके अंतर्गत सूर्य पोखर (साउथ पुलिस लाइन रोड जेल के पीछे), सिंगरा स्थान डैम (पश्चिमी पुलिस लाइन डॉ शकुंतला नाग के मकान के पीछे), नारायण गढ़ (नगर प्रखंड के पास), कटारी तालाब (एफसीआई गोदाम के पास), कुजापी सूर्य पोखर घाट शामिल है।
पिता महेश्वर घाट, सूर्य कुंड, केंदुई घाट, सूर्य पोखर मानपुर, देवघाट तथा सूर्य पोखर तालाब (जेल के पीछे) के घाटों पर पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरा एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है ताकि असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके तथा इसी प्रकार की घटना होने पर त्वरित कार्रवाई किया जा सके। छठ महापर्व 2020 के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था, शांति एवं विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में सुमन कुमार, उप विकास आयुक्त एवं श्री राकेश कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया गया है। गया जिला शहरी क्षेत्र में कुल 114 स्थानों को चिन्हित करते हुए दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए देव कार्तिक छठ पूजा एवं दोमुहान छठ मेला-2020 का आयोजन स्थगित किया गया है। इस संबंध में जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद का पत्रांक-4567, दिनांक 16.11. 2020 द्वारा सूचित किया गया है कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए औरंगाबाद जिले में देव कार्तिक छठ पूजा-2020 स्थगित किया गया है।साथ ही दोमुहान छठ मेला-2020 का आयोजन को कोविड-19 के संक्रमण के कारण स्थगित किया गया है।
विदित है कि छठ पर्व के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु देव एवं दोमुहान आते हैं। उक्त छठ पूजा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को नहीं आने एवं अधिकाधिक संख्या में श्रद्धालुओं को अपने घर पर ही छठ व्रत करने हेतु प्रेरित करने हेतु प्रचार प्रसार करने का अनुरोध किया गया है। साथ ही दोमुहान छठ मेला का आयोजन को भी स्थगित किया गया है।
अतः जिला पदाधिकारी, गया द्वारा गया जिलावासियों से अनुरोध किया गया है कि वे कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए देव कार्तिक छठ पूजा-2020 एवं दोमुहान छठ मेला-2020 में शामिल न हो। उन्होंने वरीय पुलिस अधीक्षक, गया तथा सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निदेश दिया है कि इस संबंध में सभी आवश्यक कार्रवाई एवं प्रचार-प्रसार कराया जाए।
लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा अनुमंडल टिकारी अंतर्गत विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने सर्वप्रथम पंच देवता घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, टिकारी से पंच देवता घाट जाने के विभिन्न रास्तों के बारे में जानकारी ली गई। उन्होंने छठ पूजा समिति एवं टिकारी प्रशासन को पर्याप्त लाइट बैरिकेडिंग करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि घाटों पर अस्थाई बनाए गए चेंजिंग रूम को डबल लेयर कपड़ों से कवर किया जाए। नदी, पोखर, तालाब के गहराई को देखते हुए उन्होंने पानी के अंदर मजबूती से बांस का बैरिकेडिंग एवं पानी के सतह से ऊपर बांस के बैरिकेडिंग करवाने का निर्देश दिया।
छठ घाटों पर पी०ए० सिस्टम दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि लोगो को जागरूक कर छठ घाटों पर बूढ़े एवं बच्चों को अपने साथ न लाये। इसके उपरांत उन्होंने पंच देवता सूर्य मंदिर तालाब का निरीक्षण किया। इस तालाब में काफी गंदगी को देखते हुए जिला पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से तलब किया कि इस तालाब को साफ सफाई कराया जाए। छठ पूजा समिति एवं आम ग्रामीणों द्वारा इस तालाब को साफ कराने का अनुरोध किया। जिला पदाधिकारी ने कहा कि इस तालाब को सूर्य मंदिर कमिटी की देख रेख में साफ सफाई किया जाएगा। यदि दोबारा इस तालाब में गंदगी रहेगी तो संबंधित कमेटी द्वारा साफ-सफाई कराया जाएगा। उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि अगर तालाब के रख रखाव/ सफाई में कमी पाए जाएंगे तो कमिटी के सदस्यों से सफाई कराई जाएगी। इसके उपरांत उन्होंने सूर्य मंदिर मऊ तालाब का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यदि इस तालाब में भीड़ बढ़ता है तो रास्ता डाइवर्ट करने के लिए प्लान पूर्व से तैयार रखें। पर्याप्त रोशनी, पी०ए० सिस्टम को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। उन्होंने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को ट्रैफिक व्यवस्था को लगातार सुचारू रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान कहीं जाम की समस्या न रहे इसे ध्यान में रखें।
निरीक्षण में अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
छठ पर्व-2020 के अवसर पर गया शहर में वाहनों का परिचालन मार्ग/परिचालन समय एवं पार्किंग स्थल निम्नवत है-
छठ पर्व-2020 के अवसर पर गया शहर में यातायात व्यवस्था-
■गया शहर में आने वाली बड़ी मालवाहक वाहनों का गया शहर में दिनांक-20.11.2020 को समय 12ः00 बजे दोपहर से रात्री 22ः00 बजे तक तथा दिनांक 21.11.2020 को समय रात्री 02ः00 बजे से रात्री 22ः00 बजे तक प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
■ छोटी गाड़ी (कार, बोलेरो, इत्यादि) छोटकी नवादा बागेश्वरी गुमटी रेलवे स्टेशन होते हुए शहर में प्रवेश करेगी।
■पटना की ओर से आने वाली बड़ी गाडि़याँ गया पटना पथ में कंडी नवादा के पास रूकेंगी। (दिनांक-20.11.2020 के 12ः00 दोपहर से)
●डोभी की ओर से गया आने वाली बड़ी गाडि़याँ डोभी में ही रूकेंगी। (दिनांक-20.11.2020 के 12ः00 दोपहर से)
●शेरघाटी से चेरकी होकर गया आने वाली बड़ी वाहन शेरघाटी में ही रूकेंगी। (दिनांक-20.11.2020 के 12ः00 दोपहर से)
●नवादा की ओर से गया आने वाली बड़ी वाहन मानपुर में मेहता पेट्रोल पम्प के पास रूकेंगी। (दिनांक-20.11.2020 के 12ः00 दोपहर से)
●खिजरसराय की ओर से आने वाली बड़ी वाहन बुनियादगंज थाना के पास रूकेंगी। (दिनांक-20.11.2020 के 12ः00 दोपहर से)
■ गया शहरी क्षेत्र मे वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध।
■छठ पर्व के अवसर पर दिनांक-19.11.2020 से 21.11.2020 तक जी0बी0 रोड में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। (आवश्यक सेवा के वाहनों को छोड़कर)
●चाँद-चौरा पूर्वी गेट से केवल पैदल छठ व्रतियाँ ही जायेेंगे। सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
◆केन्दुई घाट जाने वाले वाहन गेवाल बिगहा-शहमीर तकिया-चाँद चौरा पश्चिमी- नारायण चुआँ- बंगाली आश्रम- नारायणी माई पुल- घुघरीटाँड बाईपास होते हुए जायेगे। यह एकल मार्ग रहेगा। ◆घुघरीटाँड बाईपास से गेवालबिगहा की ओर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
◆शहर के अन्य क्षेत्रों से सिकडि़या मोड़ होकर केन्दुई घाट जाने वाले छठ व्रतियों का वाहन 05 नं0 ओ0टी0ए0 गेट होते हुए केन्दुई घाट एवं आई0टी0आई0 घाट जायेंगें।
◆केन्दुई के आसपास के घाट पर पूजन के उपरान्त पार्किंग स्थल से अपनी वाहनों को राजापुर मोड़- नोड़ 02 – नोड 01 दोमुहान होते हुए वापस सिकडि़या मोड़ की तरफ आयेंगें।
◆बाटा मोड़ से टिकारी रोड में दिनांक- 20.11.2020 से दोपहिया वाहनों को छोड़कर किसी भी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
◆पितामहेश्वर घाट पर आने वाले छठ व्रतियों की गाड़ी मितल मोजैक मोड़ एवं पीरमंसुर मोड़ के पास छठ व्रतियों को उतारकर जिला स्कुल के पार्किंग स्थल में अपने वाहनों को खड़ा करेंगे।
◆मुफसिल की तरफ से केन्दुई जाने वाले छठ व्रतियों की गाड़ी घुघरीटाँड बाईपास होकर केन्दुई जायेगी।
◆रामशीला घाट पर आने वाले छठ व्रतियों के वाहन को कुष्ठ अस्पताल परिसर में खड़ा करेंगें।
◆केन्दुई घाट पर जाने वाले छठ व्रतियों का ट्रैक्टर एवं ट्रक का पर्किंग घाट नं0 03 पर रहेगा।
◆टावर चौक से रमना रोड में छठ व्रतियों के वाहनों को छोड़कर अन्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
◆जी0बी0 रोड में छठ व्रतियों के वाहनों को छोड़कर अन्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
◆सुर्यकुण्ड जाने वाले छठ व्रतियों के वाहनों का पार्किंग कॉलरा अस्पताल मैदान में रहेगा।
◆कोयरीबारी मोड़ से विष्णुपद की ओर जाने वाली सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
◆नारायणी पुल से विष्णुपद थाना की ओर आने वाली वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
■गया शहर के केन्दुई घाट जाने का रास्ता (एकल मार्ग)
◆पीरमंसुर मोड़- डी0एम0 गोलम्बर- काषीनाथ मोड़- गेवालबिगहा मोड़-षाहमीर तकिया मोड़- मंगलागौरी मोड़- माड़नपुर मोड़- घुघरीटाँड बाईपास-केन्दुईघाट की ओर जायेंगे।
◆वापसी का रास्ता (एकल मार्ग)
केन्दुई सूर्य मंदिर- राजापुर मोड़- दोमुहान- सिकडि़या मोड़ से गंतव्य की ओर।
पार्किंग स्थल
●पितामहेश्वर घाट के लिए जिला स्कूल मैदान।
●सूर्यकुण्ड घाट एवं अन्य घाट के लिए कॉलरा अस्पताल मैदान।
●केन्दुई घाट के लिए आई0टी0आई0/पॉलीटेक्निक मैदान एवं सूर्य मंदिर के पहले खुला स्थान में।
●रामषीला घाट के लिए रामशीला इभनिंग कॉलेज एवं कुष्ठ अस्पताल परिसर में।
– AnjNewsMedia




