वंचित मुक्ति मोर्चा और महिला हक

 वंचित महिलाओं के अधिकार के लिए महिला सम्मलेन

Advertisement

निरसा कलियासोल स्थित गुलियाडीह क्लब में वंचित मुक्ति मोर्चा के द्वारा वंचित महिलाओं के अधिकार के लिए महिला सम्मलेन का आयोजन किया. जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शिवशंकर प्रसाद और नेतृत्वकर्ता सचिव आसिम देव ने किया.

 इस सम्मलेन में बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह झारखण्ड प्रभारी रामाशीष चौहान, प्रदेश अध्यक्ष अशोक पाण्डेय, प्रदेश महासचिव सुनील कुमार वर्मण और गुलियाडीह के मुख्य भीमचन्द्र गोराई उपस्थित हुए. सम्मलेन को संबोधित करते हुए श्री चौहान ने कहा की समर्पण संस्था के निरसा अध्यक्ष श्रीमती ललिता चौहान बधाई देते हुए वंचित महिलाओं को आह्वान किया की सरकारी योजनाओ का लाभ लेने के लिए महिलाओ को ज्ञान और शिक्षा के प्रति जागरूक होना बहुत जरुरी है. जब तक महिलाओ में ज्ञान का आभाव उनके विकास में बाधक बनही रहेगी. सम्मलेन का उद्देश्य ही महिलाओं को जागरूक करना और रोजगार के प्रति जिज्ञाशा जगाना. महिलाओं के आर्थिक विकाश के लिए मोर्चा प्रशिक्षण दिलाकर रोजगार से जोड़ेगी. आगामी 24 जनवरी को स्व० कर्पूरी ठाकुर के जयंती पर नि:शुल्क प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन कलियासोल गुलियाडीह क्लब में किया जायेगा. इस मौके पर एक कमिटी का गठन किया गया जिसकी देखरेख में प्रशिक्षण का कार्य किया जायेगा. कमिटी में अध्यक्ष रमा मंडल, सचिव छाया मंडल, कोषाध्यक्ष रीना कुमारी सहित 8 सदस्य चन्दन राय, शिला मंडल, परि मंडल, बुनू मंडल, प्रीटी दुत्ता, सुपन कुमारी, मीरा देवी और खुशबु देवी चुनी गयी. धन्यवाद ज्ञापन निरसा प्रखंड अध्यक्ष अनिसा बीबी के द्वारा किया गया. सम्मलेन को सफल बनाने में आजाद भाई, संतोष महतो, रीता देवी, प्रमिला देवी, शंकर राजभर, मोहन चौहान, मनोज यादव, श्याम लाल मुखर्जी, विनोद पासवान, शंकर पासवान, किस्कू मुर्मू, श्याम मंडल, शत्रुधन मंडल और विनोद महतो सराहनीय योगदान रहा।

➖AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!