मतगणना के लिए ज़िला प्रशासन ने की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
गया: पंचायत आम निर्वाचन, 2021 के पांचवें चरण का मतों की गिनती कल होना है। ज़िले के वजीरगंज एवं फतेहपुर प्रखंड के मतों की गणना स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में गया कॉलेज में होगा।
उल्लेखनीय है कि वजीरगंज प्रखंड में 17 पंचायत एवं फतेहपुर प्रखंड में 19 पंचायत हैं।
मतगणना कार्य कल होगा। वजीरगंज प्रखंड के मतों की गणना मानविकी भवन, गया कॉलेज, गया में एवं फतेहपुर प्रखंड के मतों की गिनती वाणिज्य भवन तथा सीवी रमन भवन, गया कॉलेज, गया में किया जाएगा।
विदित हो कि मतगणना का कार्य पूर्वाह्न 08:00 बजे प्रारम्भ होगा। जाहिर हो वजीरगंज प्रखंड के मतगणना 15 टेबल एवं फतेहपुर प्रखंड के मतगणना 16 टेबल पर की जाएगी।