कप- प्लेट चुनाव चिन्ह को मिल रहा भारी बहुमत
मुख्य पार्षद प्रत्याशी अजीत ने किया
वजीरगंज नगर पंचायत में तूफानी जनसंपर्क
जनता- जनार्दन दे रहे अजीत को दिल से आशीर्वाद
प्रत्याशी अजीत की गली- गली में है शोर
Advertisement
![]() |
| लोग उनके पक्ष में गोलबंद मुख्य पार्षद के कर्मठ उम्मीदवार अजीत कप- प्लेट चुनाव चिन्ह के साथ सक्रिय डोर-टू-डोर ! प्रत्याशी अजीत |
![]() |
| मुख्य पार्षद के प्रत्याशी अजीत का चुनाव चिन्ह कप- प्लेट |
अजीत कुमार सूरज !
वजीरगंज के लिए सूरज सा निकल कर आया। जो वजीरगंज नगर पंचायत के विकास को और भी विकसित करेंगे, उनकी ऐसी सोच है। वजीरगंज को चकाचक बनाने का उनका सपना है। वे कहते हैं वक्त आ गया है ! हमें भारी बहुमत देकर जीतने का। चुनाव प्रचार में निकले अजीत कुमार ने वोटरों से वोट देने की अपील करते आगे चल रहे हैं। वे कहते हैं हमें वोट दें, मैं विकास दूंगा।
![]() |
| उम्मीदवार अजीत कप- प्लेट चुनाव चिन्ह के साथ सक्रिय डोर-टू-डोर प्रत्याशी अजीत |
हमें मौका मिला तो हम वजीरगंज को जन्नत सा बना देंगे। चुनाव चिन्ह के मामले में भी कप- प्लेट छाप, नंबर- 1 पर स्थान पाया है। चौक- चौराहों पर है कप- प्लेट छाप की सुर्खियाँ।
![]() |
|
गांव में प्रचार करते मुख्य पार्षद के प्रत्याशी अजीत |
नगर पंचायत वजीरगंज के कर्मठ, शिक्षित, सुयोग्य उम्मीदवार हैं अजीत कुमार उर्फ़ सूरज। वे अपनी चुनावी क्षेत्र में जनसम्पर्क में जुटे हुए हैं। डोर-टू-डोर तूफानी संपर्क करते वोटरों के पास जा रहे हैं। वे क्षेत्र में पूरी तरह से सक्रिय हैं। जनता उन्हें जीत की आशीर्वाद दे रही है।
प्रत्याशी अजीत कुमार ने कहा- जहां देखें कप-प्लेट छाप, वहीं दबाएं बटन आप। भूलें नहीं, एक नंबर पर है मेरा कप-प्लेट छाप
युवा प्रत्याशी अजीत ने कहा जनता- जनार्दन हमें दिल से जीत का आशीर्वाद दे रहे हैं। हमें पक्का भरोसा है जीत की। हम तो गरीब- गुरूया की आवाज को बुलंद करने के लिए चुनाव मैदान में डटे हैं। वजीरगंज नगरवासियों की सेवा हीं मेरा परम धर्म है। बस, और किया।
वे डोर-टू-डोर चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं। युवा कर्मठ उम्मीदवार के साथ बाजार के लोग भी पूरजोर समर्थन में हैं। जीत की तरफ बढ़ रहे हैं प्रत्याशी अजीत। समर्थकों के बल पर उनका हौसला बुलंद है।
उन्हें कप- प्लेट चुनाव चिन्ह मिला है। अपने पक्ष में वे वोट मांगने जनता- जनार्दन के बीच जा रहे हैं।
अगले महीने यानि अक्टूबर 10 को मतदान की प्रक्रिया होगी। उसके उपरांत मतगणना अगले 12 अक्टूबर को कराया जाएगा।
इस दौरान मतदान सुबह 7:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक निर्धारित है।
– ANJnewsMEDIA
![वजीरगंज की चुनावी हवा |{गांव-गांव में मिल रहा भारी समर्थन}-[कप-प्लेट चुनावचिन्ह से अजीत का चमकेगा भाग्य]- AnjNewsMedia](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgrvnnVmdmL3YbLzoLVRIqUwJ-9IDPLv4K9AjoRx7mCBrjX8lE9droBMs2mXwx8hHVErBSIFADaQce-sID9kwtET_RycFCS486vPxcdSPiCRzboalD1Wb87tMiC9Im5WKahl9XXPFh9uEBBYIuS6cof8LQZnAJnzqoHmml_YkE7L9ppEKrEeQvTqlqD/w400-h180/WhatsApp%20Image%202022-09-28%20at%2011.34.13%20AM.jpeg)
![वजीरगंज की चुनावी हवा |{गांव-गांव में मिल रहा भारी समर्थन}-[कप-प्लेट चुनावचिन्ह से अजीत का चमकेगा भाग्य]- AnjNewsMedia](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEg0BIWbJ3_4TPP6n7gE-F-opNXTayPeNLzJetYWwn4og8WXYBfl_aaeSX3JBmR7guicu9POwzhIB_SUcUVDUb6DEVymxu5GGSh1RMWdk3cOUHm9CvuedMiQMhUqHeUu6G8Mt89hF_vIe7WmJLFDc9aqZQRQBjDNWTHumYsaw7QwuAF_16Gres_ajmSV/w376-h400/WhatsApp%20Image%202022-09-26%20at%201.53.20%20PM%20(2).jpeg)
![वजीरगंज की चुनावी हवा |{गांव-गांव में मिल रहा भारी समर्थन}-[कप-प्लेट चुनावचिन्ह से अजीत का चमकेगा भाग्य]- AnjNewsMedia](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhdMS0yoDs0zLznLrJM0-vr0_PC5spyl8UZJw5arxzchCfLtMaaQPNi4fqmhLCG0rYjjx6RyE9Ev--fAu_CxMyDPRBU0eNrWvQDm7CQhJrnRQk-FOwIpxgboX-rKgBb061DUACU7ciYSb5NTqMRlrUHfZCQJ8mlA5AqJPURsnjXPqsqcIPcj4G9BmT2/w400-h180/WhatsApp%20Image%202022-09-28%20at%2011.34.14%20AM%20(1).jpeg)
![वजीरगंज की चुनावी हवा |{गांव-गांव में मिल रहा भारी समर्थन}-[कप-प्लेट चुनावचिन्ह से अजीत का चमकेगा भाग्य]- AnjNewsMedia](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEibgoSBQiaAua3oiVz_t_VqB148rOd80IU9rqZlR1RcCx50SVFnOVoyTRXqn9nol_YVaP7NlPVCGlehaV6SvhdTGcAw1BNqYC2nsnEHj44jj1ETGL_pHLFThsJ1rJR_eXjGcH1z9Gzqit_EsCsAxk-pngN0NBFPMTop6TdyWoe1coqfy8l31-RyQWe4/w400-h180/WhatsApp%20Image%202022-09-28%20at%2011.34.14%20AM.jpeg)
![वजीरगंज की चुनावी हवा |{गांव-गांव में मिल रहा भारी समर्थन}-[कप-प्लेट चुनावचिन्ह से अजीत का चमकेगा भाग्य]- AnjNewsMedia](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhTq1PgSG-unIHx5a3knQgSeG0aAt1SKH3UE59xIzxTHvsbzTTJakB5jo3TH-pGborlX-k_0IFAXD04yJ5pZ9qfLkm4EdwNFo8kwHhAjZPUx5r9CMAZaAjwTm_Sb5lAwOGv4xskApq0tLj9NA39bEIJyQuOLNXlDgwd7CfFRUFNsijwPR2fYsRVRQsa/w400-h225/WhatsApp%20Image%202022-09-09%20at%206.33.16%20PM.jpeg)
![वजीरगंज की चुनावी हवा |{गांव-गांव में मिल रहा भारी समर्थन}-[कप-प्लेट चुनावचिन्ह से अजीत का चमकेगा भाग्य]- AnjNewsMedia](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgnyjVysCZPIupL5XCbxuh9S0FmRJcZJziOAgfWXph8fsy4qBltbzEtuCr3g-IbBAuMrNVgRIvE7LPQ2snM-gocCrgXONxrD9YW7qw1PDF7vR422gTN6mY_RYDXAgkiHHDTouIBRkLtaLMdkIqvCrQdNuPtxelp_aY-qajQhYxAuv-00eOuojmo0iWT/w400-h225/WhatsApp%20Image%202022-09-09%20at%206.33.18%20PM.jpeg)