वजीरगंज बीडीओ के रवैय्या पर भड़के जनप्रतिनिधि

*वजीरगंज बीडीओ के खिलाफ जनप्रतिनिधियों ने की बैठक।*
*बीडीओ ने विद्यार्थियों की भड़ास, जनप्रतिनिधि तथा समाजसेवी पर निकाली*
Advertisement

*जनप्रतिनिधियों ने बीडीओ द्वारा किये गए झूठे मुक़दमा पर भड़के।*
*बीडीओ द्वारा निर्दोष पूर्व जनप्रतिनिधि विपिन की पिटाई और समाजसेवी संजीत को झूठे मुकदमा में फँसाना बिल्कुल गलत : पूर्व मुखिया पारसनाथ सिंह*
*मुकदमा से भड़के जनप्रतिनिधियों ने डीएम से की लिखित शिकायत तथा बीडीओ की निलंबन की माँग की*
*22 जनवरी को बीडीओ के खिलाफ होगा धरना- प्रदर्शन*
*वजीरगंज कॉलेज के विद्यार्थियों के हंगामा का भेंट चढ़े निर्दोष विपिन और संजीत*


गया : वजीरगंज कॉलेज के उग्र छात्र- छात्राओं ने एडमिट कार्ड की माँग को लेकर वजीरगंज कॉलेज में बीते दिन आगज़नी कर सामान को जला कर नष्ट किया हीं, प्रखंड कार्यालय में तोड़फोड़ कर क्षति भी पहुँचाया। परंतु उल्टे इस मामले में दो निर्दोष व्यक्ति को फँसाकर बीडीओ शत्रुन्जय कुमार सिंह स्वयं फँस-घीर  गए, वजीरगंज बीडीओ की रवैय्या पर तमाम जनप्रतिनिधिगण नाराज़गी जताते हुए, झूठे मुक़दमे पर क्षोभ व्यक्त करते हुए दुख- निंदा प्रकट की।
बीडीओ द्वारा दर्ज झूठे मुक़दमे को लेकर आक्रोशित जनप्रतिनिधियों ने आज सर्वदलीय बैठक किया। जिसमें प्रमुख फुलवा देवी, जिला परिषद सदस्य विमला देवी, नंन्दकिशोर यादव, अजीत कुमार, मुखियागण, पंचायत समिति सदस्यों, प्रबुद्धजनों ने शिरकत किये। जिसकी अध्यक्षता पूर्व मुखिया पारसनाथ सिंह ने किये। उन्होंने कहा निर्दोष पूर्व जनप्रतिनिधि विपिन सिंह तथा समाजसेवी संजीत कुमार को वजीरगंज बीडीओ शत्रुन्जय कुमार सिंह ने झूठे मुकदमा में फँसाया है, जो सरासर गलत है।
बीडीओ ने बेवजह पूर्व जनप्रतिनिधि विपिन सिंह की पिटाई कर दिया। जो अनुचित है। ऐसे बीडीओ को यहाँ से हटाने की माँग मंत्री, विधायक, आयुक्त तथा ज़िलाधिकारी से की गई है। जनप्रतिनिधियों की प्रतिष्ठा पर यह झूठा आघात बर्दाश्त नहीं। वैसे बीडीओ की रवैय्या के खिलाफ 22 जनवरी को रोष प्रदर्शन करते हुए प्रखंड कार्यालय पर एक दिवसीय धरना- प्रदर्शन किया जाएगा। ताकी ऐसे बीडीओ को यहाँ से अविलंब हटाया जा सके। और उसे सबक मिले। इस मामले से पूर्व भी बीडीओ ने कुछ और भी मुखिया तथा माननीय प्रतिनिधि के साथ मारपीट- गाली- गलौज कर चुके हैं।
ऐसी उनकी पुरानी यादत है, जो अब बर्दाश्त से बाहर हो चुका है। मामला आपने- सामने और सच्चाई की हैउन्होंने कहा न्याय की सरकार में बीडीओ से जनप्रतिनिध हीं सुरक्षित नहीं हैं तो आमजनों को कितनी परेशानी झेलनी पड़ती होगी, यह सोचनीय तथा निंदनीय है। जिसकी जितनी निंदा की जाय कम हीं होगी तथा उल्टे बीडीओ पर मानहानि का मामला दर्ज होनी चाहिए। सभी ने बीडीओ की रवैय्या को निंदनीय क़रार दिया। प्रखंड प्रमुख फुलवा देवी ने भी बीडीओ की इस गंदी रवैय्या की घोर निंदा करते हुए कहा कि दोनों निर्दोष विपिन सिंह और संजीत कुमार को न्याय मिलनी चाहिए और झूठे मुक़दमे से नाम हटना चाहिए। जिसने प्रशासन को मदद की, उल्टे उसी पर मुकदमा दर्ज करना, न्यायोचित नहीं। बीडीओ की यह भड़ास अच्छी नहीं, बुरी तथा अशोभनीय। भला, ऐसे में प्रशासन से भरोसा ही ख़त्म हो जायेगा, फिर कोई मदद के लिए नहीं जायेगा, ना हाथ बँटाएगा 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!