वजीरगंज में कुश्ती दंगल संपन्न



#वजीरगंज उमन बिगहा में कुश्ती दंगल संपन्न
Advertisement
#पहलवान विपिन ने जीता प्रथम पुरस्कार सोने का लॉकेट
वजीरगंज में कुश्ती दंगल संपन्न, AnjNewsMedia, Kushti Dangal
कुश्ती दंगल के मुख्य अतिथि युवा नेता चितरंजन कुमार चिंटूभईया

गया : वजीरगंज उमन बिगहा के मैदान में कुश्ती दंगल प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिनमें राज्य स्तरीय पहलवानों का भीड़ंत अखाड़ा में हुआ। स्तरीय पहलवान इस कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लिया। कुश्ती दंगल में विजय पहलवानों को पुरस्कृत किया गया। प्रथम पुरस्कार जीतने वाले विपिन कुमार विजेता को सोने का लॉकेट प्रदान किया गया तथा तृतीय पुरस्कार विजेता पंचा कुमार को भी सोने का लॉकेट प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। वहीं द्वितीय स्थान हासिल करने वाले दोनों पहलवान एक दूसरे को पटकनियाँ नहीं दे सके। दूसरे स्थान वाले दोनों पहलवान को पाँच- पाँच हजार रूपया नकद प्रदान किया गया। इस दंगल प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि राष्ट्रीय समता पार्टी सेकुलर के युवा विंग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चितरंजन कुमार उर्फ चिंटूभईया थे। वे विजेता पहलवानों को सोने का लॉकेट प्रदान कर पुरस्कृत किये। इस कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजक थे समाजसेवी रवीन्द्र कुमार। रोचक तथा आकर्षक कुश्ती दंगल का लोगों ने भरपूर आनंद लिया। गाँव में कुश्ती प्रतियोगिता के जरीय कुश्ती में जान फूँकी गई। जिससे पहलवानों में कुश्ती के प्रति रूचि बढ़ा है। इस तरह कुश्ती कला को जीवंतता प्रदान किया गया।- अंज न्यूज मीडिया की प्रस्तुति

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!