वजीरगंज में अवैध दारू निर्माण के भठ्ठी को पुलिस ने किया ध्वस्त
Advertisement
गया : जिले के वजीरगंज थाना अंतर्गत बुद्धघरिया ग्राम मे बड़े पैमाने पर देशी दारू बनाने का अवैध धंधा का भंडाफोड़ हुआ है। वजीरगंज थानेदार ने बुद्घघरिया पहुँच कर छापेमारी कर रहे हैं, अभी छापेमारी जारी है। इस छापेमारी में बड़ी मात्रा में देशी दारू बनाने के भट्ठी को ध्वस्त किया गया है।
पुलिस को मिली जानकारी के आधार पर की गई छापेमारी, जहाँ अवैध रूप से दारू का निर्माण किया जा रहा था। जो शराबबंदी के खिलाफ है। धंधेबाज़ों पर कड़ी कार्रवाई किया जाएगा। धंधेबाजों की भी धर- पकड़ की पुलिसिया मुहिम जारी है।
उक्त जानकारी एसएसपी राजीव मिश्रा ने दी। चुनाव के मद्देनजर यह कार्रवाई की गई है।
➖AnjNewsMedia