स्वास्थ्य के क्षेत्र में अल्ट्रासाउंड रोजगार का जरिया
Advertisement
Advertisement
गया : वजीरगंज बस पड़ाव के नज़दीक फ़तेहपुर रोड स्थित संतू मार्केट में पटना अल्ट्रासाउंड का उद्घाटन डा. अनिल कुमार, पूर्व मंत्री ने फ़ीता काट कर किये। उद्घाटन समारोह में विधान पार्षद संतोष माँझी, शशिशेखर सिंह, विधायक प्रतिनिधि, निदेशक संजीव कुमार संतू, पंकज कुमार तथा मुनमुन ने शिरकत किये।
ज्ञात हो यह अत्याधुनिक अल्ट्रासाउंड है, जो पूरी तरह डिजिटल है। जिसमें पूरी विश्वसनीयता से जाँच रिपोर्ट दी जाती है। ताकी बीमारी का निर्धारण में डाँक्टर को सहुलियत हो और रोग की बेहतरीन चिकित्सा हो सके। उद्घाटन के मौके पर कई लोग अल्ट्रासाउंड करवाये। इस समारोह में बड़ी संख्या में लोग पहुँचे।