वजीरगंज में पटना अल्ट्रासाउंड का उद्घाटन

स्वास्थ्य के क्षेत्र में अल्ट्रासाउंड रोजगार का जरिया
Advertisement


गया : वजीरगंज बस पड़ाव के नज़दीक फ़तेहपुर रोड स्थित संतू मार्केट में पटना अल्ट्रासाउंड का उद्घाटन डा. अनिल कुमार, पूर्व मंत्री ने फ़ीता काट कर किये। उद्घाटन समारोह में विधान पार्षद संतोष माँझी, शशिशेखर सिंह, विधायक प्रतिनिधि, निदेशक संजीव कुमार संतू, पंकज कुमार तथा मुनमुन ने शिरकत किये।
ज्ञात हो यह अत्याधुनिक अल्ट्रासाउंड है, जो पूरी तरह डिजिटल है। जिसमें पूरी विश्वसनीयता से जाँच रिपोर्ट दी जाती है। ताकी बीमारी का निर्धारण में डाँक्टर को सहुलियत हो और रोग की बेहतरीन चिकित्सा हो सके। उद्घाटन के मौके पर कई लोग अल्ट्रासाउंड करवाये। इस समारोह में बड़ी संख्या में लोग पहुँचे।
विदित हो इससे पूर्व भगवान की पूजा- अर्चना भक्तिमय वातावरण में धूमधाम के साथ किया गया ताकी अल्ट्रासाउंड निरंतर सफलता के साथ कार्य करता रहे। अब ग्रामीण इलाके के लोगों को पटना जाने के वजाय वजीरगंज में वह सुविधा मिलेगी।
सुविधा से लोगों को संतुष्ट करना इस पेशे से जुड़े निदेशकों की ज़िम्मेवारी होगी। जहाँ 4डी कलर डॉप्लर मशीन स्थापित किया गया है। जिससे स्वास्थ्य की जाँच की जाती है। जो स्वास्थ्य के क्षेत्र में अल्ट्रासाउंड स्वरोज़गार का एक बड़ा जरिया है

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!