शीघ्र बनेगा वजीरगंज सड़क पहल जारी : डीएम
युवा समाजसेवी चितरंजन कुमार उर्फ चिंटूभईया ने डीएम को सौंपी सड़क निर्माण का ज्ञापन
डीएम अभिषेक सिंह को ज्ञान सौंपे चिंटूभईया |
गया : वजीरगंज के जर्जर सड़क के निर्माण के लिए युवा समाजसेवी चितरंजन कुमार उर्फ चिंटूभईया ने व्यापक स्तर पर पहल कर रहे हैं। ताकी बदहाल सड़क जल्द दुरूस्त हो सके। इस संकट से निजात दिलाने के लिए युवा समाजसेवी चितरंजन कुमार उर्फ चिंटूभईया ने बीते दिनों ज़िलाधिकारी अभिषेक सिंह से भी मुलाकात कर सड़क निर्माण की बात की। ताकी सड़क की समस्या से आमजनों को छुटकारा मिल सकें। उक्त समस्या पर ज़िलाधिकारी अभिषेक सिंह ने आश्वासन दिये कि सड़क निर्माण की पहल ज़ोरों पर जारी है। इस समस्या का फ़ाईल उच्च स्तरीय पदाधिकारी के पास भेजा गया है। ताकी ख़राब सड़क जल्द से जल्द बन सके। डीएम श्री सिंह ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए पहल जारी है। उम्मीद है जल्द हीं समस्या का समाधान हो जायेगा।- अंज न्यूज मीडिया प्रस्तुति
वजीरगंज बाजार का जर्जर- बदहाल सड़क |